Corona New Cases Today: देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा वहीं ये फैलती महामारी रुकने का नाम नहीं ले रही बात करें देश में पिछले 24 घंटे में1 लाख 79 हजार 729 नए केस सामने आए हैं, जबकि 146 लोगों की जान चली गई. इसके बाद देश में कुल कोरोना के मामले बढ़कर अब 3 करोड़ 57 लाख 7 हजार 727 हो चुके हैं, जबकि, इस महामारी से अब तक कुल मरने वालों की संख्या 4 लाख 83 हजार 936 हो गई है, कोरोना के नए केस के बाद अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 7 लाख 23 हजार 619 हो गई है. हालांकि, कोरोना महामारी से अब तक अब तक 3 करोड़ 45 लाख 172 लोग ठीक हो चुके हैं।
मिथुन चक्रवर्ती ने बिलावल भुट्टो को अपने तरीके से ‘हौंका’, बताया, कैसे 140 करोड़ लोगों की पेशाब से पाक में आएगी सुनामी
नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। बिलावल भुट्टो गीदड़भभकी देना बंद कर। अगर हमारी खोपड़ी सनकी तो फिर से ब्रह्मोस गिरेगी। महल...