चौथी लहर की आशंकाओं के बीच महाराष्ट्र में एक बार फिर पकड़ी कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है

Coronavirus In Maharashtra: कोरोना की चौथी लहर की आशंकाओं के बीच महाराष्ट्र में एक बार फिर पकड़ी कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के तीन हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. वहीं, अकेले मुंबई में 1,900 से ज्यादा केस सामने आए हैं.

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,081 नए मामले सामने आए हालंकि अच्छी बात यह रही कि इस दौरान किसी की जान नहीं गई है.

वहीं, इस दौरान 1323 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है. वहीं, मुंबई में इस दौरान 1,956 नए केस मिले हैं. कल की तुलना में आज करीब 15% अधिक हैं. पॉजिटिविटी रेट 12.74% है.

Exit mobile version