Coronavirus Update: कोरोना के 1,675 मामले आए सामने, 31 की हुई मौत

Coronavirus Update: दुनियाभर में कोरोना का कहर कभी कम होने का नाम नही लेगा. दिन पर दिन मामले बढ़ते ही जा रहे है. अगर बात पिचेल 24 घंटों में आए मामलों की करें तो एक हजार से ज्यादा मामले दर्ज हो रहे है.

बता दें की भारत में 1,675  कोरोना के मामले सामने आये है. कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,31,40,068 पर पहुंच गई है.

क्या है कुल मामलों का आकंडा

मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के मामूली संख्या बढ़कर 14,841 हो गई है। कोविड-19 से 31 मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,490 हो गई है।

मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत रह गई है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है। मंत्रालय के मुताबिक, देश में दैनिक संक्रमण दर 0.41 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.49 प्रतिशत है।

वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,26,00,737 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत दर्ज की गई है। आंकड़ों के अनुसार, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 192.52 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

(BY: VANSHIKA SINGH)

Exit mobile version