Coronavirus Update: पिछले 24 में तीन हजार ज्यादा मामले हुए दर्ज, क्या है कुल आंकड़ा ?

Coronavirus Update: देश और दुनियाभर में कोरोना थमके का नाम नहीं ले रहा है. संक्रिमितों की संख्या बढती चली जा रही है. वाएरस फैलता ही जा रहा है.

दिन भर में तीन हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे है. बता दें की पिछले 24 घंटों में 3,962 नए मामले सामने आए हैं, 2,697 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 26 लोगों की मौत हुई है।

क्या है कोरोना के कुल आंकड़े ?

कुल मामले: 4,31,72,547

सक्रिय मामले: 22,416

कुल रिकवरी: 4,26,25,454

कुल मौतें: 5,24,677

कुल वैक्सीनेशन: 1,93,96,47,071

(BY: VANSHIKA SINGH)

Exit mobile version