Coronavirus Updates: कोरोना की चौथी लहर का कहर, दिल्ली हुई बेकाबू, 155%, बढ़े मामले

Coronavirus Update: देश में कोरोना की स्तिथि काफी गंभीर होती जा रही है. बता दें की पिछले 4 हफ़्तों में कोरोना के मामले बढ़ गए है. देश की राजधानी दिल्ली कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है।

1 हफ्ते में बढे 22 हजार से जादा मामले

25 अप्रैल से 1 मई के बीच देश में 22 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले हैं। यह मामले इसके पहले हफ्ते में मिले 15 हजार केस से 41% ज्यादा है।

जानें क्या है अन्य राज्यों का आंकड़ा ?

देश में मिल रहे केस में से 68% अकेले 3 राज्यों दिल्ली, हरियाणा और UP से हैं। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 7% से ऊपर है। यानी WHO की नजर में यहां संक्रमण बेकाबू है। ऐसे में देश में कोरोना की चौथी लहर आने की खबरें भी सामने आ रही हैं, लेकिन क्या देश में चौथी लहर का कारण दिल्ली ही होगी?

देश के दो और राज्यों राजस्थान और MP में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। राजस्थान में पिछले हफ्ते के मुकाबले कोरोना केस 155% और MP में 132% बढ़े हैं, जो नए खतरे का संकेत हैं।

किन राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना केस बढ़ रहे हैं?

देश में 25 अप्रैल से 1 मई के बीच कुल 22,200 नए मरीज मिले हैं। यह केस इसके पहले हफ्ते में मिले 15,800 केस से 41% ज्यादा है। वहीं 5 मई को देश में 3 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले आए हैं। जबकि एक्टिव केस करीब 20 हजार हो गए हैं।

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)

इस हफ्ते MP में 172 कोरोना मरीज मिले हैं। यह पिछले हफ्ते मिले 74 मरीजों से 132% ज्यादा है।

राजस्थान (Rajasthan)

राजस्थान में 25 अप्रैल से 1 मई के बीच कोरोना के कुल 360 मामले आए हैं। यह इसके पहले हफ्ते आए 141 केस से 155% ज्यादा है।

UP और हरियाणा (UP and Haryana)

हरियाणा में इस हफ्ते कोरोना के 3,695 नए केस आए जो पिछले हफ्ते की तुलना में 2,296 से 61% ज्यादा हैं। वहीं UP में इस हफ्ते 1,736 केस मिले। यह पिछले हफ्ते मिले 1,278 केस से 36% ज्यादा हैं।

(By: Vanshika Singh)

Exit mobile version