Cosmos Vault Smartwatch कम कीमत में स्टाईलिश वॉच, पहली नजर में हो जाएगे वॉच पर फिदा

Cosmos Vault Smartwatch LAUNCHED

इस समय भारतीय बाजार में काफी तेजी से WEARABLE ब्रांड Pebble कंपनी ने मार्केट में शानदार स्मार्टवॉच को मार्केट में लॉन्च किया है। इस स्मार्टवॉच को कंपनी ने Cosmos Vault Smartwatch के नाम से जान सकते है। अगर आप भी वॉच खरीगी करने का प्लान कर रहे है तो इस ऑप्शन को खरीदी वाली लिस्ट में शामिल कर सकते है। आइए विस्तार से जानते है इस शानदार वॉच की जानकारी के बारें में।

Cosmos Vault Smartwatch price In hindi

रिपोर्ट के मुताबिक इसे कंपनी ने 4,000 रूपये की भी कम कीमत में लॉन्च किया है। इच्छुक ग्राहक मात्र 3,699 रुपये में वॉच की खरीदी कर सकते है। बात करें उपलब्धता की बता दें ग्राहक Flipkart, Myntra और pebblecart.com से खरीदी कर सकते है। ग्राहको को वॉच में तीन कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में लाया गया है। यानी ग्राहक रोज़ गोल्ड, ओब्सीडियन ब्लैक और क्लासिक सिल्वर कलर ऑप्शन्स के साथ वॉच की खरीदी आसानी से कर सकते है।

Cosmos Vault Smartwatch specifications in hindi

Exit mobile version