लड़की न मिलने पर पुतले को पहनाई रिंग, घुटने पर बैठकर किया प्रपोज, सोशल मीडिया पर सरदार जी के लड़के के वीडियो ने मचाया धमाल

एक लड़के ने जब लड़की नहीं पाई, तो उसने अपना गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने का ख्वाब एक पुतले के साथ साकार किया। इसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Viral Video

Viral Video : आज के बदलते दौर में बच्चे चाहते हैं कि कोई उन्हें भी पसंद करे, कोई उनका भी ख्याल रखे, और वे भी पूरी तरह से उस व्यक्ति के साथ समय बिताना चाहते हैं, फोन पर घंटों बात करना चाहते हैं। वे अपने प्यार का इजहार खुलकर करना चाहते हैं, लेकिन यह मौका हर किसी को नहीं मिलता। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़के को अपने प्यार में असफलता का सामना करना पड़ता है।

पुतले को किया प्रपोज़

इस वायरल वीडियो में एक लड़का बुटीक के अंदर रखे पुतले को प्रपोज़ करते हुए दिखाई दे रहा है। सबसे पहले वह पुतले को उठाता है और उसे अपने सामने रखता है, फिर अपनी जेब से रिंग निकालकर घुटनों के बल बैठकर उसे प्रपोज़ करता है। इसके बाद वह पुतले के हाथ में रिंग पहनाता है, फिर उसे उठाकर किस करता है और खुशी से नाचने लगता है। इस पूरी घटना को बुटीक के CCTV कैमरे में रिकॉर्ड किया गया, जो अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।

लोगों ने खूब लिए मजे

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @naughtyworld नामक पेज से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों ने लाइक किया है। वीडियो पर लोगों ने मजेदार कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा- “वाह पाजी वाह,” दूसरे ने कहा- “पाजी एकदम मजे में है,” तीसरे ने लिखा- “गोली बेटा मस्ती नहीं,” और चौथे ने मजाक करते हुए कहा- “लगता है पाजी लस्सी में भांग मिलाकर पी गए।”

Exit mobile version