एक्टर Sonu Sood के नाम पर रखा गया देश की सबसे बड़ी थाली का नाम

नई दिल्ली: कोरोना काल में अभिनेता सोनू (Sonu Sood) ने काफी लोगों की मदद की थी। अख़बारों से लेकर हर न्यूज़ चैनल पर सोनू सूद काफी दिनों तक छाए रहे थे। कोरोना के उस दौर में सूद ने लाखों लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाया था। लोग उन्हें उनके काम के लिए फरिश्ता कहते थे। सोनू सूद की लोकप्रियता का आलम यह है कि उनके नाम पर देश की सबसे बड़ी थाली का नाम रखा गया है। सोनू ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस थाली के साथ एक फोटो शेयर की है।

यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/p/Co1Pt6Ur49-/?utm_source=ig_web_copy_link


दिलचस्प बात यह है कि यह थाली इतनी बड़ी है कि इसे 20 लोग खा सकते हैं। इस थाली का नाम सोनू सूद के नाम पर रखा गया है। फोटो शेयर करते हुए सोनू सूद ने लिखा है, ‘भारत की सबसे बड़ी थाली, जिसका नाम मेरे नाम पर रखा गया है। एक शाकाहारी व्यक्ति जो बहुत कम खाना खाता है, उसके नाम पर 20 लोगों की खाने की थाली कैसे हो सकती है।’

आपको बता दें, हैदराबाद में जिसमत जेलमंडी होटल 20 लोगों के लिए एक विशेष मटन थाली परोसता है। इस थाली का नाम एक्टर सोनू सूद के नाम पर रखा गया है। होटल के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से सोनू सूद के लिए लिखा गया है, सर… आपका दिल सबसे बड़ा है। हम इस थाली के लिए आपसे बेहतर कोई नाम नहीं सोच सकते। हैदराबाद आने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।




Exit mobile version