KRK को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

बॉलीवुड के सितारे आये दिन बयान देते रहते है।और इन्ही बयान के चलते ही वो खुद के पैर पर कुल्हड़ी मार लेते है.यानि खुद के लिए ही मुसीबत खड़ी कर लेते है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण तो आमिर खान ही है। उन्होंने बहुत समय पहले एक बयान दिया था।जिसके चलते आज तक जनता उनसे खफा है। यहाँ तक उनकी फिल्मो को बॉयकॉट कर रही है। आमिर के बाद अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट ने भी बयान दिया था। जिस कारण वो दोनों आज सुर्खियों में है। उन दोनों ने भी पब्लिक को नाराज कर दिया है. अब उनको भी बॉयकॉट करने की मांग की जा रही है। यानि बॉलीवुड में बहुत से स्टार्स है जो खुद के दिए बयान को लेकर फंस जाते है।

बॉलीवुड को लेकर टिप्पणियां करते हैं

पर इस बार तो कुछ नया ही सुनने में आया है। बॉलीवुड का एक स्टार जो अपने बयान को लेकर गिरफ्तार हो गया है। वो है KRK .कमाल आर खान का हर ट्रेंडिंग चीज पर अपना ओपिनियन देना अब उन्हें भारी पड़ने वाला है. फिलहाल, जिस ट्वीट और बयान के लिए शिकायत दर्ज की है उसकी कोई जानकारी नहीं मिली है.पर KRK का ये ट्वीट आज से दो साल पहले 2020 में किया था. KRK हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर वो बॉलीवुड और फिल्मों को लेकर ऐसी टिप्पणियां करते हैं जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है. लेकिन, इस बार तो उनकी हरकत ने उन्हें पुलिस के शिकंजे में बुरा फसा दिया है। KRK को बोरीवली कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है

शाहरुख खान के ‘पठान’ के पोस्टर को भी चोरी का बताया

हाल ही में KRK यानि कमाल राशिद खान (KRK tweet) अपने पुराने ट्वीट के चलते गिरफ्तार हो गए है। और उनके खिलाफ मलाड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई थी. और फिर पुलिस ने उनसे पूछताछ की और इसके बाद उन्हें वही एयरपोर्ट से ही गिरफ्तार कर लिया गया. 30 अगस्त को उन्हें बोरीवली कोर्ट में पेश किया जाएगा.आजकल वो बायकॉट बॉलीवुड और फिल्मों को लेकर काफी एग्रेसिव बयान दे रहे हैं.यहाँ तक एक्टर्स की पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई बयान दे चुके है यहाँ तक उन्होंने तो ‘विक्रम वेधा’ का ट्रेलर सामने आने पर ऋतिक को यहां तक कह दिया था कि अगर तुम्हारी ये फिल्म फ्लॉप हो जाती है तो अपना छठा अंगूठा कटवा देना. इसके अलावा उन्होंने शाहरुख खान के ‘पठान’ के पोस्टर को भी चोरी का बताया था.

सलमान खान से लेकर शाहरुख खान को बुरा-भला बोल चुके

ये पहली बार नहीं है जब कमाल आर खान अपने किसी ट्वीट को लेकर मुश्किलों में फंसे हैं. वे अक्सर विवादित ट्वीट्स को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. कमाल आर खान बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों में निशाना साधते रहते हैं. वे अपने ट्वीट्स में बॉलीवुड के सुपरस्टार्स सलमान खान से लेकर शाहरुख खान को बुरा-भला बोल चुके हैं. इसलिए उन पर इससे पहले भी उन पर केज दर्ज हुआ था। बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान ने उन पर मानहान‍ि का केस किया था. दरअसल, KRK ने सलमान की फिल्म राधे का निगेट‍िव रिव्यू किया था और साथ में उन्होंने सलमान पर पर्सनल अटैक भी किया था. इस कारण सलमान ने केआरके के ख‍िलाफ कानूनी कार्यवाई की थी. सलमान के अलावा एक्टर मनोज बाजपेयी भी एक अपमानजनक ट्वीट के कारण KRK के खिलाफ एक्शन ले चुके हैं.शायद अब इस वारदात को देखकर बॉलीवुड के स्टार बयान देने से डर जाये।

राहुल कनाल की शिकायत

राहुल कनाल ने कहा- मेरी शिकायत पर कमाल आर खान को आज गिरफ्तार कर लिया गया है. मुंबई पुलिस के इस एक्शन का मैं वेलकम करता हूं. वह सोशल मीडिया पर अपमानजनक कमेंट्स करता है और अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल करता है. इस तरह का बर्ताव समाज में स्वीकार नहीं किया जा सकता है. उसे गिरफ्तार करके मुंबई पुलिस ने ऐसे ऐसे लोगों को एक स्ट्रॉन्ग मैसेज दिया है.

इसे भी देखिये :-ARJUN KAPOOR :बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड अब नहीं करेंगे बर्दाश्त ,पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को मिलकर करना होगा सामना

Exit mobile version