Jiah Khan सुसाइड केस में आज कोर्ट सुनाएगा फैसला, क्या सुलझ पाएगी मौत की गुत्थी ?

बता दें, कि सोशल मीडिया पर राबिया खान का एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह ये कहते हुए नज़र आ रही हैं कि सलमान खान से उनका कोई झगड़ा नहीं है

नई दिल्ली: साल 2007 में आई निशब्द फिल्म तो आप लोगों को याद ही होगी। अमिताभ बच्चन के साथ इस फिल्म से एक सहमी सी लड़की ने डेब्यू किया था, जिसका नाम था जिया खान। जिया भी काफी ऊंची उड़ान भरना चाहती थी लेकिन शायद ये किस्मत को मंजूर नहीं था।

डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने अपनी फिल्म निशब्द से जिया खान (Jiah Khan)  को बॉलीवुड में डेब्यू कराया था। इसके बाद जिया ने आमिर खान के साथ फिल्म गजनी में काम करके काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी। जिया का ऊंची उड़ान भरना शायद किस्मत को मंजूर नहीं था। उनका हसता मुस्कुराता चेहरा शायद किसी को खल गया था।

3 जून साल 2013 का वो काला दिन था, जब जिया खान ने फांसी लगाकर इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा बोल दिया था। उनकी इस रहस्यमयी मौत के बाद उनके घर से 6 पन्नों का एक सूसाइड नोट मिला था, जिसमें अभिनेता सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) पर जिया खान ने मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।

आज यानी 28 अप्रैल को जिया खान सुसाइड मामले में फैसले की घड़ी है। जिया की मां राबिया खान कोर्ट से इंसाफ की उम्मीद में है। बता दें कि अपनी बेटी की मौत को वह शुरू से ही मर्डर बता रही है। राबिया खान ने ये भी आरोप लगाया है कि CBI पर इस केस में दबाव बनाया जा रहा है।

आपको बता दें, कि सोशल मीडिया पर राबिया खान का एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह ये कहते हुए नज़र आ रही हैं कि सलमान खान से उनका कोई झगड़ा नहीं है वो तो उनसे कभी मिली भी नहीं है। हां जिया जरूर फिल्म वांटेड के लिए उनसे मिली थी लेकिन बाद में उसे रिप्लेस कर दिया गया था।

Exit mobile version