Create Portraits with ChatGPT: वो जमाना गया जब किसी मैगजीन जैसी प्रोफेशनल फोटो के लिए स्टूडियो जाना पड़ता था या किसी फोटोग्राफर को बुलाना पड़ता था। अब टेक्नोलॉजी के इस दौर में एआई टूल्स से आप खुद अपनी फोटो को शानदार मैगजीन स्टाइल पोर्ट्रेट में बदल सकते हैं। ChatGPT का नया इमेज जेनरेशन फीचर इस काम को बेहद आसान बना देता है।
पहले ऐसे काम के लिए फोटोशॉप में एक्सपर्ट होना या महंगे कैमरे की जरूरत होती थी। लेकिन अब सिर्फ सही कमांड देकर आप अपनी फोटो को स्टाइलिश पोर्ट्रेट बना सकते हैं। द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ChatGPT के जरिए आप अपनी फोटो को ब्लैक एंड व्हाइट, सिनेमैटिक या मैगजीन कवर जैसा लुक दे सकते हैं। बस जरूरत है थोड़ी क्रिएटिव सोच और इन आसान स्टेप्स की।
ऐसे बनाएं ChatGPT से अपनी शानदार तस्वीर
स्टेप 1:सबसे पहले ChatGPT में लॉगिन करें। ध्यान दें कि इमेज जेनरेशन टूल का इस्तेमाल सिर्फ Plus या Pro प्लान में ही होता है, जो पेड सर्विस है। इमेज फीचर तक पहुंचने के लिए ये सब्सक्रिप्शन लेना जरूरी है।
स्टेप 2:अब आप ChatGPT में या तो सीधे अपनी फोटो अपलोड कर सकते हैं या फिर स्क्रैच से नई इमेज बनवाने के लिए प्रॉम्प्ट लिख सकते हैं। अगर आप अपना चेहरा फोटो में चाहते हैं तो अपनी तस्वीर अपलोड करना बेस्ट रहेगा। उसके बाद ChatGPT को बताएं कि फोटो को कैसे बनाना है।
स्टेप 3:फोटो जितनी डिटेल के साथ बनाएंगे, रिजल्ट उतना ही शानदार आएगा। ये ऐसे समझिए जैसे आप किसी फोटोग्राफर को बता रहे हैं कि आपको फोटो में क्या-क्या चाहिए। बस यहां आप शब्दों में अपनी बात रख रहे हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
कैमरे की भाषा को समझें: जैसे आप कहें “50mm लेंस,” “क्लोज-अप,” या “सिनेमैटिक लाइटिंग”। इससे एआई को साफ-साफ पता चलेगा कि आपको किस तरह की फोटो चाहिए।
चेहरे के एक्सप्रेशन: अगर आपको गंभीर लुक चाहिए या फिर आत्मविश्वास से भरी मुस्कान, तो ये भी बताना जरूरी है। इससे फोटो का पूरा लुक बदल जाता है।
बैकग्राउंड सेट करें: आप चाहे तो सादा बैकग्राउंड रखें या फिर हल्का धुंधला लुक या फिर ड्रामेटिक लाइटिंग चुन सकते हैं। ये भी प्रॉम्प्ट में लिखें ताकि फोटो और शानदार लगे।
आस्पेक्ट रेशियो: अगर आपको चौकोर फोटो चाहिए तो “1:1” और लंबी फोटो चाहिए तो “4:3” जैसा रेशियो बताकर अपनी पसंद का फ्रेम चुन सकते हैं।
अब प्रोफेशनल फोटोशूट के लिए स्टूडियो भागने की जरूरत नहीं। ChatGPT के साथ बनाइए खुद का शानदार फोटो पोर्ट्रेट। बस कुछ कमांड दीजिए और देखिए जादू।










