Arun Jaitley Stadium : टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली आज रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो कि लगभग 13 साल बाद घरेलू क्रिकेट में उनका पहला मैच है। उनकी वापसी का इंतजार फैंस को लंबे समय से था, और उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुंच रहे हैं। इस दौरान अरुण जेटली स्टेडियम में भारी भीड़ देखने को मिली, जिसके चलते भगदड़ मच गई।
धक्का-मुक्की के कारण कुछ फैंस घायल भी हो गए और पुलिस की बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, शुरुआत में केवल एक गेट खोला गया था, जिसके कारण प्रवेश में परेशानियां आईं, लेकिन बाद में अन्य गेट भी खोल दिए गए और स्थिति सामान्य हो गई।
दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने इस मैच को लेकर एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया था—स्टेडियम में फ्री एंट्री का ऐलान किया। हालांकि, प्रवेश के लिए फैंस को आधार कार्ड और उसकी फोटो कॉपी साथ लानी थी ताकि उनकी पहचान का सत्यापन किया जा सके। दर्शकों के लिए गौतम गंभीर स्टैंड को ओपन किया गया था। इससे पहले, दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। विराट कोहली इस मैच में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें : 27 साल के बाद महाकुंभ में पत्नी को मिला पति, जानिए किस साध्वी के चलते बना अघोरी
सामने आई टीमों की लिस्ट
रेलवे की ओर से अंचित यादव, विवेक सिंह, सूरज आहूजा (कप्तान), उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), मोहम्मद सैफ, भार्गव मेराई, कर्ण शर्मा, राहुल शर्मा, हिमांशु सांगवान, अयान चौधरी, कुणाल यादव। वहीं दिल्ली की ओर से टीम में अर्पित राणा, सनत सांगवान, विराट कोहली, यश ढुल, आयुष बडोनी (कप्तान), प्रणव राजुवंशी (विकेटकीपर), सुमित माथुर, शिवम शर्मा, नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल, सिद्धांत शर्मा शामिल हैं।