नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुत ही महत्वपूर्ण मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. अफगान टीम के कप्तान हशमतुल्लाह शाहीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और कंगारू टीम को गेंदबाजी का न्यौता दिया.
जरदान ने बनाए नाबाद 121 रन
बता दें पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान टीम ने अपना पहला विकेट 38 रन के स्कोर पर खोया. इसके बाद टीम ने अपना दूसरा विकेट 121 रन पर खोया. अफगान टीम की तरफ से इब्राहिम जरदान ने ताबड़तोड़ नाबाद 129 रनों पारी खेली. इसके अलावा अंत में राशिद खान ने भी तेज-तर्रार 35 रनों छोटी लेकिन महत्वपूर्ण की पारी खेली.
यह भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट का पड़ोसी राज्यों को निर्देश, इसको रोका जाना चाहिए
पॉइंट टेबल में दोनों टीमों का हाल
अगर दोनों टीमों के पॉइंट टेबल में स्थिति की बात करें तो अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों ने 7-7 मुकाबले खेले हैं. इसमें कंगारू टीम के पक्ष में 5, वहीं अफगानिस्तान के पक्ष में 4 मैचों का नतीजा गया है. ऐसे में दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला और भी ज्यादा निर्णायक हो गया है.
पुराने लय में लौटी ऑस्ट्रेलिया
गौरतलब है कि शुरुआती हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने पुराने लय में वापस आ गई है. टीम ने पिछले कुछ मुकाबलों ने शानदार जीत दर्ज करके अपनी पुरानी फॉर्म वापस पा ली है. अगर टीम आज के मुकाबले में अफगानिस्तान को हरा देती है तो सेमीफाइनल का रास्ता लगभग पक्का हो जाएगा. वहीं अगर अफगानिस्तान की टीम ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले में जीत दर्ज करती है तो खिलाड़ियों को सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिए बाकी के टीमों पर भी निर्भर रहना होगा.