Glenn Maxwell : ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 2023 वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक पारी खेलकर चर्चा में आए मैक्सवेल ने अपने करियर में कुल 149 वनडे मुकाबलों में हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने 3390 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 23 अर्धशतक निकले। रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए मैक्सवेल ने स्पष्ट किया कि उन्होंने यह निर्णय 2027 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए लिया है।
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ही तय था फैसला
मैक्सवेल ने यह खुलासा ‘फाइनल वर्ड’ पॉडकास्ट के दौरान किया। उन्होंने कहा, “चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआती कुछ मैचों के बाद ही मैंने वनडे से संन्यास का मन बना लिया था। मुझे लगने लगा था कि मैं इन मुकाबलों के लिए खुद को शारीरिक रूप से तैयार करने में सफल रहा, लेकिन लाहौर में खेले गए पहले मैच के बाद मेरी हालत बिगड़ गई। उस हार्ड आउटफील्ड ने शरीर पर काफी दबाव डाला।”
मैक्सवेल ने 2023 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी यादगार पारी को याद करते हुए कहा, “उस मैच में आउटफील्ड गीली थी और हमने पूरे 50 ओवर तक फील्डिंग की। फिसलन बहुत थी और मैं पहले से पूरी तरह फिट नहीं था। वहां टिके रहना ही एक बड़ी चुनौती बन गया था। मुझे लगने लगा था कि अगर शरीर इस तरह रिस्पॉन्ड कर रहा है, तो शायद अब वनडे क्रिकेट में टिके रहना मेरे लिए मुश्किल होता जाएगा।”
टीम के भविष्य को देखते हुए लिया निर्णय
मैक्सवेल ने आगे बताया कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन जॉर्ज बेली से इस बारे में चर्चा की। “मैंने बेली से कहा कि मुझे नहीं लगता मैं 2027 वर्ल्ड कप तक वनडे क्रिकेट खेल पाऊंगा। मुझे लगता है कि अब टीम को किसी युवा विकल्प पर भरोसा जताना चाहिए और उसे समय देकर तैयार करना चाहिए।”
यह भी पढ़ें : अब न रोड टैक्स, न रजिस्ट्रेशन फीस, सरकार का इलेक्ट्रिक वाहनों पर…
ग्लेन मैक्सवेल ने यह भी कहा कि वह सिर्फ अपनी व्यक्तिगत उपलब्धियों के लिए कुछ और वनडे मैच खेलते रहना नहीं चाहते थे। IPL 2025 में वह पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे थे, लेकिन चोट के चलते उन्हें टूर्नामेंट बीच में ही छोड़ना पड़ा। उनका फॉर्म भी अच्छा नहीं था – उन्होंने 6 पारियों में सिर्फ 48 रन ही बना पाए।