UP T20 League: अक्षय दुबे की बिजली जैसी स्टंपिंग ने सबको किया हैरान,मेरठ मैवरिक्स ने लखनऊ फाल्कन्स को 93 रनों से हराया

यूपी टी20 लीग के मैच में मेरठ मैवरिक्स ने लखनऊ फाल्कन्स को 93 रनों से हराया। रितुराज, रिंकू और चिकारा की पारियों के साथ अक्षय दुबे की गजब की स्टंपिंग ने सबका दिल जीत लिया।

UP T20 League: यूपी टी20 लीग के तहत खेले गए मुकाबले में मेरठ मैवरिक्स ने लखनऊ फाल्कन्स पर शानदार जीत दर्ज की। मैच में मेरठ के विकेटकीपर अक्षय दुबे की तेज़तर्रार स्टंपिंग सबसे ज्यादा चर्चा में रही। सोशल मीडिया पर उनका यह पल खूब वायरल हो रहा है।

मैच का रोमांच

यह मुकाबला मेरठ और लखनऊ के बीच खेला गया, जिसमें मेरठ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए 233 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। रितुराज शर्मा ने 74, रिंकू सिंह ने 57 और स्वास्तिक चिकारा ने 55 रनों की शानदार पारियां खेलीं।

लखनऊ की कमजोर बल्लेबाजी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ फाल्कन्स की टीम शुरू से ही दबाव में दिखी। मेरठ के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की और पूरी टीम 18.2 ओवर में महज 140 रनों पर सिमट गई। जीशान अंसारी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

अक्षय दुबे की गजब की स्टंपिंग

मैच का सबसे खास पल सातवें ओवर में देखने को मिला। जीशान अंसारी गेंदबाजी कर रहे थे। उनके ओवर की पांचवीं गेंद पर बल्लेबाज प्रियम गर्ग बड़ा शॉट लगाने के लिए क्रीज से बाहर निकल गए। जीशान ने गेंद को ऑफ स्टंप के काफी बाहर फेंक दिया। विकेट के पीछे मौजूद अक्षय दुबे पहले से तैयार थे। उन्होंने झटपट गेंद पकड़ी और बिजली जैसी फुर्ती दिखाते हुए स्टंप उखाड़ दिया।

प्रियम गर्ग ने क्रीज में लौटने के लिए डाइव भी लगाई, लेकिन अक्षय की तेजी के सामने उनकी कोशिश नाकाम रही। अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। इस स्टंपिंग ने दर्शकों और खिलाड़ियों, दोनों को दंग कर दिया।

मेरठ की एकतरफा जीत

अक्षय दुबे की इस शानदार स्टंपिंग के अलावा मेरठ के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। 93 रनों की बड़ी जीत से मेरठ मैवरिक्स ने टूर्नामेंट में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली।

मेरठ मैवरिक्स और लखनऊ फाल्कन्स के बीच हुआ यह मैच पूरी तरह मेरठ के नाम रहा। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और विकेटकीपिंग, हर मोर्चे पर मेरठ की टीम छाई रही। खासकर अक्षय दुबे की तेज़ स्टंपिंग मैच की असली जान बनी।

Exit mobile version