BCCI ने जारी किया टीम इंडिया का होम शेड्यूल, जानिए कब और किसके खिलाफ होगी भिड़ंत ?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के 2025 के घरेलू शेड्यूल की घोषणा कर दी है। इस कार्यक्रम के तहत भारतीय टीम सबसे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ सभी तीनों फॉर्मेट में मुकाबले होंगे।

Team India's Home Schedule

Team India’s Home Schedule : बीसीसीआई ने बुधवार को भारतीय टीम के 2025 के घरेलू शेड्यूल की घोषणा कर दी है। भारत अपने होम सीजन की शुरुआत अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ करेगा, जिसमें दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद नवंबर में साउथ अफ्रीका भारतीय सरजमीं पर दौरा करेगा, जहां दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेले जाएंगे।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर से शुरू होगा, जबकि दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर से खेला जाएगा। इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 14 नवंबर से शुरू होगी, जबकि वनडे मुकाबले 30 नवंबर से खेले जाएंगे। वहीं, टी20 सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से होगी और भारत का घरेलू सीजन 19 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचवें टी20 मैच के साथ समाप्त होगा।

भारत के घरेलू सीजन 2025 का शेड्यूल

इंडिया बनाम वेस्टइंडीज (टेस्ट सीरीज)

  • पहला टेस्ट: 2 से 6 अक्टूबर – अहमदाबाद

  • दूसरा टेस्ट: 10 से 14 अक्टूबर – कोलकाता

इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका 

टेस्ट सीरीज
  • पहला टेस्ट: 14 से 18 नवंबर – दिल्ली

  • दूसरा टेस्ट: 22 से 26 नवंबर – गुवाहाटी

वनडे सीरीज
  • पहला वनडे: 30 नवंबर – रांची

  • दूसरा वनडे: 3 दिसंबर – रायपुर

  • तीसरा वनडे: 6 दिसंबर – विजाग

यह भी पढ़ें : छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि आज, वीरता, नेतृत्व और विरासत की अमर गाथा…

टी20 सीरीज
  • पहला टी20: 9 दिसंबर – कटक

  • दूसरा टी20: 11 दिसंबर – चंडीगढ़

  • तीसरा टी20: 14 दिसंबर – धर्मशाला

  • चौथा टी20: 17 दिसंबर – लखनऊ

  • पांचवां टी20: 19 दिसंबर – अहमदाबाद

Exit mobile version