Yuzvendra Chahal : भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक से जुड़ा एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने उनकी याचिका को मंजूरी दे दी है, और अब इस मामले की सुनवाई 20 मार्च को होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, युजवेंद्र और धनश्री पिछले ढाई साल से अलग रह रहे थे। कोर्ट ने तलाक के लिए निर्धारित छह महीने की कूलिंग-ऑफ अवधि को भी हटा दिया है, जो सामान्यत: तलाक की प्रक्रिया में अनिवार्य होती है।
युजवेंद्र चहल का कूलिंग-ऑफ पीरियड कोर्ट ने किया माफ
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने इस कूलिंग-ऑफ पीरियड को माफ करने की अपील की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। न्यायमूर्ति माधव जामदार की अध्यक्षता में एकल न्यायालय ने इस फैसले पर हस्ताक्षर किए और फैमिली कोर्ट को आदेश दिया कि वे तलाक की याचिका पर अगले दिन यानी 20 मार्च को फैसला सुनाएं। यह निर्णय इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया कि चहल आईपीएल में आगामी दो महीनों तक व्यस्त रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें : सबसे ज्यादा रेंज वाला इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा हुआ लॉन्च, जानें इसकी क्या है कीमत और फायदे ?
चहल को देने होंगे ₹4.75 करोड़
गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा लगभग ढाई साल से अलग रह रहे थे। इस दौरान, दोनों के बीच गुजारा भत्ता की भुगतान शर्तों को लेकर मध्यस्थता भी हुई थी, जिसका कुछ हिस्सा पहले ही पूरा किया जा चुका था। चहल को धनश्री को ₹4.75 करोड़ का भुगतान करना था, लेकिन अब तक ₹2.37 करोड़ का भुगतान हो चुका है। 20 मार्च को इस मामले में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।