गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को दिया गुरुमंत्र, बताया क्या करने से भारत जीतेगा वर्ल्ड कप

गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को दिया गुरुमंत्र, बताया क्या करने से भारत जीतेगा वर्ल्ड कप

गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को दिया गुरुमंत्र, बताया क्या करने से भारत जीतेगा वर्ल्ड कप

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को एक गुरुमंत्र दिया है. उन्होंने बताया है कि अगर भारत को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम करना है, तो उसको एक काम करना होगा. भारत ने अपनी अंतिम वर्ल्ड कप की टॅॉफी साल 2011 में जीती थी. इसके बाद से भारतीय टीम एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है.

टीम इंडिया को करना होगा ऐसा काम

बता दें कि गौतम गंभीर साल 2007 और 2011 के वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे हैं. इन्होंने भारत की मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड कप को जीतने को लेकर बड़ी बात कही है, इन्होंने बताया है कि अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतनी है, तो उसे ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा.

2007 और 2011 में ऑस्ट्रेलिया को हराया

गंभीर ने आगे बताया कि जब साल 2007 में हमने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थी, तो सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात दिया था और जब साल 2011 में भारत ने वर्ल्ड कप जीता था तो, इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में भारत ने फिर से कंगारूओं को मात दी थी.

भारतीय दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. श्रृखंला का पहला मुकाबला खेला जा चुका है, जिसको भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत लिया है. अब सीरीज का दूसरा मैच 24 दिसबंर को होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा.

5 विकेट से टीम इंडिया की बड़ी जीत

वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया और मेहमान टीम को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. टीम इंडिया को जीत के लिए 277 रनों की दरकार थी और भारत ने इस मैच को 5 विकेट से अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें- Varanasi Cricket Stadium: क्रिकेट स्टेडियम में दिखेगी भगवान शिव की झलक, 30 हजार की क्षमता, त्रिशूल, डमरू और बेलपत्र…, जानिए और क्या- क्या हैं खास

Exit mobile version