ICC U19 T20 World Cup : अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम केवल 82 रन पर सिमट गई। जवाब में भारतीय टीम ने केवल एक विकेट खोकर यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। यह टूर्नामेंट में भारतीय टीम की छठी जीत थी। सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। भारतीय टीम ने 2023 में भी शेफाली वर्मा की कप्तानी में यह ट्रॉफी जीती थी।
गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
भारतीय गेंदबाजों ने इस फाइनल मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया। साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में सिर्फ 82 रन बना पाई। टीम इंडिया को लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने के लिए केवल 83 रन का लक्ष्य था, जिसे उन्होंने आसानी से हासिल कर लिया। भारत की ओर से जी त्रिसा ने तीन विकेट लिए, जबकि वैष्णवी, आयुषी और परुनिका सिसौदिया ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। शबनम शकील को एक विकेट मिला।
यह भी पढ़ें : मिल्कीपुर के सियासी दंगल से सीएम योगी आदित्यनाथ की हुंकार, महाकुंभ का दुष्प्रचार कर…
भारतीय बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन
गेंदबाजों के बाद, भारतीय बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। 82 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने सिर्फ एक विकेट खोया। ओपनर जी कामिनी 8 रन बनाकर आउट हो गईं, लेकिन दूसरी ओपनर जी त्रिसा ने 33 गेंदों में नाबाद 44 रन की पारी खेली। वहीं, सानिका चालके ने 22 गेंदों पर 26 रन बनाकर नाबाद वापसी की।