IND vs AUS 3rd Test Day 4 Live Score: बुमराह-आकाश दीप ने बिगड़ा ऑस्ट्रेलिया का खेल, गाबा में बचाया फॉलोऑन

IND vs AUS 3rd Test Day 4 Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहा तीसरे टेस्ट का चौथा दिन बेहद यादगार रहा। भारतीय टीम फॉलो-ऑन बचाने में कामयाब रही।

IND vs AUS 3rd Test Day 4 Live Score

IND vs AUS 3rd Test Day 4 Live Score

IND Vs AUS 3rd Test Live Score : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 445 रन बनाये। इसके जवाब में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 252/9 रन बना चुकी है। ब्रिसबेन में आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह ने फॉलोऑन बचा लिया है। आकाश दीप 27 रन और जसप्रीत बुमराह 10 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप के सामने भारत को फॉलो-ऑन से बचाने की बड़ी चुनौती थी। फॉलो-ऑन बचाने के लिए इस जोड़ी को 33 रनों की जरूरत थी। बुमराह और आकाश दीप ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन को छकाते हुए 52 गेंदों पर 39 रन जोड़े। फिलहाल भारतीय टीम 193 रनों से पीछे। इससे पहले, रवींद्र जडेजा ने 77 रन बनाए, जबकि केएल राहुल ने 84 रनों की पारी खेली।

IND Vs AUS 3rd Test Live Score

(13:30 PM) चौखे दिन का खेल खत्म
चौथे दिन का खेल खत्म। ब्रिसबेन में आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह ने फॉलोऑन बचाया। आकाश दीप 27 रन और जसप्रीत बुमराह 10 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
(13:26) बुमराह-आकाश ने भारत को फॉलोऑन से बचाया

जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप की जोड़ी ने आखिरकार भारत को फॉलोऑन से बचा लिया। पैट कमिंस की गेंद पर आकाश ने चौका जड़ भारत की उम्मीदों को जगा दिया है।
(13:00 PM) रविंद्र जडेजा आउट

रवींद्र जडेजा आउट हो गए हैं। पैट कमिंस ने अपने बाउंसर से उन्हें फंसा लिया। जडेजा ने पुल शॉट खेला और मिचेल मार्श ने उनका कैच पकड़ लिया। इस तरह भारत ने अपना नौवां विकेट खो दिया।

(12:30 PM) भारत ने खोया अपना आठवां विकेट

भारत ने मोहम्मद सिराज के रूप में अपना आठवां विकेट खो दिया है। उन्हें मिचेल स्टार्क ने टी ब्रेक के बाद पहले ही ओवर में आउट किया। स्टार्क की गेंद पर एलेक्स कैरी ने उनका कैच पकड़ा।

(12:22 PM) टी ब्रेक के बाद फिर से शुरु हुआ मैच
टी ब्रेक के बाद मैच फिर से शुरू हो गया है। रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज भारत को फॉलोऑन से बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
(11:15 AM) 200 के करीब भारत का स्कोर
पारी के 50वें ओवर के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट खोकर 192 रन था। नीतीश और रवींद्र जडेजा के बीच 50 रन की साझेदारी हो चुकी थी।
(11:05 AM) दूसरे सैशन का खेल हुआ शुरु
पारी के 52वें ओवर के बाद भारत का स्कोर 180/6 था। जडेजा और नीतीश क्रीज पर मौजूद हैं। भारत को फॉलोऑन से बचने के लिए अब 63 रन की आवश्यकता है।
(10:40 AM) ब्रिसबेन में झमाझम हो रही बारिश

ब्रिस्बेन टेस्ट के चौथे दिन दूसरे सेशन में तेज बारिश हुई। इस बार ऐसा लग रहा था कि खेल को काफी देर तक रोकना पड़ सकता है।

(10:02 AM) ब्रिसबेन में आज भी बारिश
ब्रिस्बेन में एक बार फिर बारिश के कारण मैच रुका है। इस समय भारत का स्कोर 178/6 था। रवींद्र जडेजा ने अपने करियर का 22वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया।
(9:59 AM) जडेजा ने पूरा किया अर्धशतक
पारी के 50वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने एक रन बनाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके टेस्ट करियर का 22वां अर्धशतक था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका छठा अर्धशतक था। 50 ओवर के बाद भारत का स्कोर 176/6 था।
Exit mobile version