IND vs AUS 3rd Test Live Score : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में शुरू हो गया है, लेकिन पहले दिन मौसम ने खेल में खलल डाला। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ओवरकास्ट कंडीशन को ध्यान में रखते हुए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। हालांकि, महज 13.2 ओवर का खेल हो पाया, जिसके बाद तेज बारिश ने खेल को रोक दिया और पहले दिन का बाकी खेल नहीं हो सका। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बारिश के कारण खेल रोकने तक बिना किसी नुकसान के 28 रन बनाए थे। अब दूसरे दिन का खेल दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण हो गया है।
IND vs AUS 3rd Test Live Score
(13:26 PM) ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पहुंचा 405
(13:20 PM) ऑस्ट्रेलिया ने गंवाए 7 विकेट
(12:53 PM) ऑस्ट्रेलिया के पूरे हुए 360 रन
गाबा टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 94 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 360 रन बना लिए थे, जिसमें एलेक्स कैरी 22 और पैट कमिंस 12 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
(12:11 PM) ट्रेविस हेड को 152 के स्कोर पर भेजा पवेलियन
जसप्रीत बुमराह ने ट्रेविस हेड को 152 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया है। इस प्रकार, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपना छठा विकेट 327 रन पर गंवा दिया। अब एलेक्स कैरी का साथ देने के लिए पैट कमिंस बल्लेबाजी करने मैदान पर आए हैं।
(12:00 PM) बुमराह ने स्मिथ को किया आउट
ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 316 रन के कुल स्कोर पर चौथा विकेट स्टीव स्मिथ के रूप में गिरा, जो 101 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह के हाथों आउट हुए। अब ट्रेविस हेड का साथ देने के लिए मिचेल मार्श मैदान पर बल्लेबाजी करने आए हैं।