IND vs AUS 4th Test Highlights : बुमराह ने भारत की कराई वापसी, स्मिथ बने दिवार; ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट पर बनाए 311 रन

IND vs AUS 4th Test Highlights : तीन विकेट जल्दी गिरने से भारत को अचानक वापसी करने का मौका मिल गया। वॉशिंगटन सुंदर ने पहले मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ के बीच बड़ी साझेदारी को तोड़ा, जिसके बाद जसप्रीत बुमराह ने खतरनाक बल्लेबाज ट्रैविस हेड को शून्य पर आउट किया।

IND vs AUS 4th Test Live Score

IND vs AUS 4th Test Live Score : भारत को मार्नस लाबुशेन और ट्रैविस हेड के अचानक आउट होने से वापसी का मौका मिल गया है। हेड को बुमराह ने शून्य पर बोल्ड कर पवेलियन भेजा। इसके तुरंत बाद बुमराह ने मिशेल मार्श का भी विकेट लेकर मैच में भारत की वापसी कराई। ड्रिंक्स ब्रेक के बाद पहली ही गेंद पर आक्रामक शॉट लगाने के चक्कर में स्टीव स्मिथ के साथ लाबुशेन की साझेदारी समाप्त हो गई। लाबुशेन ने 145 गेंदों पर 72 रन बनाए और स्मिथ के साथ उनकी साझेदारी ने तीसरे विकेट के लिए 127 गेंदों पर 83 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने शुभमन गिल को बाहर कर वाशिंगटन सुंदर को अतिरिक्त स्पिनर के रूप में शामिल किया है। गाबा में बारिश से प्रभावित ड्रॉ के बाद वर्तमान में 1-1 से बराबर है।

IND vs AUS 4th Test Live Score

(13:33 AM) पहले दिन का खेल समाप्त

मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त हो गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में छह विकेट गंवाकर 311 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ 68 रन और कप्तान पैट कमिंस आठ रन बनाकर नाबाद हैं।

(13:17 AM) ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका

ऑस्ट्रेलिया को 299 रन के स्कोर पर छठा झटका लगा, जब आकाश दीप ने एलेक्स कैरी को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच करवा दिया। कैरी 31 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने स्टीव स्मिथ के साथ छठे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की।

(12:18 AM) स्टीव स्मिथ ने जड़ा 42वां अर्धशतक

स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 42वां अर्धशतक पूरा किया। इस अर्धशतक के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट गंवाकर 254 रन बना लिए हैं। फिलहाल, स्मिथ के साथ एलेक्स कैरी क्रीज पर मौजूद हैं।

(11:24 AM) 246 तक आते-आते ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम लौटी पवेलियन

एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 237 रन था, लेकिन इसके बाद वे नौ रन जोड़ने में तीन विकेट गंवा बैठे। हेड और मार्श के आउट होने से पहले लाबुशेन 72 रन, कोंस्टास 60 रन और ख्वाजा 57 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे।

(11:24 AM) हेड 0 पे आउट
240 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा, जब जसप्रीत बुमराह ने ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड कर दिया। हेड इस बार बिना कोई रन बनाए आउट हुए। यह इस सीरीज में उनका पहला मौका है जब वह खाता नहीं खोल सके। फिलहाल स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श क्रीज पर मौजूद हैं।
(11:12 AM) लाबुशेन-स्मिथ ने खेली 83 रन की साझेदारी

लाबुशेन ने स्टीव स्मिथ के साथ तीसरे विकेट के लिए 83 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। अब स्मिथ के साथ क्रीज पर ट्रेविस हेड हैं, जो ऑस्ट्रेलिया की पारी को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं।

(11:00 AM) लाबुशेन 72 रन पर आउट

ऑस्ट्रेलिया को 237 रन के स्कोर पर तीसरा झटका लगा, जब मार्नस लाबुशेन को वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर विराट कोहली के हाथों कैच करा दिया गया। लाबुशेन ने 145 गेंदों में सात चौकों की मदद से 72 रन की पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर का 22वां अर्धशतक था।

(10:18 AM) लाबुशेन ने मारी फिफ्टी

मार्नस लाबुशेन ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में अपना दूसरा अर्धशतक लगाया है। उन्होंने 114 गेंदों में 6 चौकों की मदद से यह अर्धशतक पूरा किया। यह पारी ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरा अर्धशतक साबित हुई।

(10:05 AM) शुरु हुआ तीसरे सेशन का खेल 
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन का तीसरा सेशन अब शुरू हो चुका है।
Exit mobile version