IND vs PAK U19 Live Score : आज अंडर-19 एशिया कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला जा रहा है। दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं। पाकिस्तान ने मोहम्मद अमान की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 282 रनों का लक्ष्य दिया है। पाकिस्तान ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 281 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज शाहजैब खान ने शतकीय पारी खेली और 147 गेंदों में 5 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 159 रन बनाए। भारत की ओर से समर्थ नागराज ने तीन, आयुष म्हात्रे ने दो, जबकि किरण चोरमले और युधाजीत गुहा ने एक-एक विकेट लिया।
IND vs PAK U19 Live Score
(17:14 PM) निखिल कुमार ने जड़ा अर्ध शतक
निखिल कुमार ने 66 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया है। हरवंश सिंह 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। भारत ने अपना पांचवां विकेट किरण चोरमले (30 गेंदों में 20 रन) के रूप में गंवाया, जिन्हें 31वें ओवर में बोल्ड कर दिया गया।
(16:46 PM) अर्धशतक बनाते दिखे निखिल
निखिल कुमार अर्धशतक के नजदीक पहुंच गए हैं, उन्होंने 59 गेंदों में 47 रन बना लिए हैं। किरण चोरमले 22 गेंदों में 16 रन बना चुके हैं। 29 ओवर के बाद भारत का स्कोर 129/4 है।
(16:35 PM) टीम इंडिया से अमान भी आउट
(16:02 PM) खतरे में आई भारतीय टीम
भारतीय पारी मुश्किल में पड़ गई है। भारत ने 53 रन के कुल स्कोर पर तीन विकेट खो दिए हैं। आंद्रे सिद्धार्थ 27 गेंदों में तीन चौकों के साथ 15 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें फहम ने 12वें ओवर में पवेलियन भेजा। फिलहाल, अमान 7 रन और निखिल कुमार 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
(3:45 PM) पहला पावर प्ले समाप्त
भारत ने पहले पावरप्ले में दो विकेट गंवाकर 44 रन बनाए हैं। सिद्धार्थ और कप्तान अमान ने पारी की जिम्मेदारी संभाल रखी है। सिद्धार्थ ने 10 रन और अमान ने 6 रन बनाये हैं। भारत ने 11वें ओवर में 50 रन का आंकड़ा पार किया।
यह भी पढ़ें : IPL के सबसे युवा करोड़पति का पाकिस्तान के सामने फ्लॉप शो, सिर्फ 1 रन पर आउट