IND vs SA 1st T20: एक ही मैच में बन गए कई रिकॉर्ड, SA भूलना चाहेगी ये मैच

IND vs SA 1st T20: कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए, जबकि मेहमान टीम ने शर्मनाक न्यूनतम स्कोर का ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जिसे वह भूलना चाहेगी।​

IND vs SA 1st T20: कटक टी20 में भारत ने साउथ अफ्रीका को 101 रन से हराकर सीरीज़ की जबरदस्त शुरुआत की और साथ ही कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए, जबकि मेहमान टीम ने शर्मनाक न्यूनतम स्कोर का ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जिसे वह भूलना चाहेगी।​

सूर्या बिग्रेड की जीत, हार्दिक की धमाकेदार वापसी

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 78 पर चार विकेट खो दिए थे, लेकिन हार्दिक पांड्या ने मुश्किल हालात में नाबाद 59 रन बनाकर टीम को 6 विकेट पर 175 तक पहुंचाया। बाराबती की कठिन पिच पर जहां ज्यादातर बल्लेबाज़ जूझते दिखे, वहीं हार्दिक ने 210 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 6 चौके और 4 छक्के जड़े और 150 से भी कम दिखता स्कोर 175 तक पहुंचा दिया। गेंदबाजी में भी उन्होंने डेविड मिलर का अहम विकेट लेकर ऑलराउंड प्रदर्शन किया; टी20 में वे मिलर को अब तक 12 पारियों में छह बार आउट कर चुके हैं।​

इसी पारी के दौरान हार्दिक ने टी20 इंटरनेशनल में 100 छक्कों का आंकड़ा पार कर लिया और ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बने, जबकि इस सूची में रोहित शर्मा 205 छक्कों के साथ सबसे आगे हैं।​

साउथ अफ्रीका का सबसे कम स्कोर, भारत की रिकॉर्ड जीत

176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ मानो “घोड़े पर सवार” दिखे और बिना टिके ताबड़तोड़ शॉट खेलते हुए 16वें ओवर तक पूरी टीम केवल 74 पर ढेर हो गई। चार बल्लेबाज़ ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके, जिनमें डेवॉल्ड ब्रेविस का 22 रन सबसे बड़ा योगदान रहा। यह टी20 में साउथ अफ्रीका का अब तक का सबसे कम स्कोर है; इससे पहले उनका न्यूनतम स्कोर 2022 में राजकोट में बना 87 रन था। 101 रन की जीत भी भारत की साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में सबसे बड़ी जीतों में गिनी जा रही है।​

बुमराह–अर्शदीप की ‘सेंचुरी’ और गेंदबाजी शो

जसप्रीत बुमराह ने ब्रेविस को आउट कर टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट पूरे किए और फिर केशव महाराज को आउट कर यह संख्या 101 तक पहुंचाई। वह अर्शदीप सिंह के बाद 100+ टी20 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय और सभी प्रारूपों (टेस्ट, ODI, T20I) में सौ से ज़्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़ बन गए; दुनिया में यह कारनामा करने वाले वे पांचवें गेंदबाज़ हैं।​

अर्शदीप ने पावरप्ले में ही क्विंटन डि कॉक और ट्रिस्टन स्टब्स को आउट कर 2 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए और मैच भारत की ओर मोड़ दिया। इरफ़ान पठान के शब्दों में, बुमराह–अर्शदीप की जोड़ी पावरप्ले से डेथ तक दोनों चरणों में दबाव बना सकती है और भारत को इन्हें साथ ज़्यादा से ज़्यादा खिलाना चाहिए।​

फील्डिंग में जितेश की चमक

विकेटकीपर–बल्लेबाज़ जितेश शर्मा को शुभमन गिल की वापसी के बाद संजू सैमसन की जगह मौका मिला और उन्होंने तीन शानदार कैच पकड़कर सबका ध्यान खींचा। कॉमेंटेटर्स का मानना है कि ऐसी फील्डिंग से जितेश ने टी20 विश्व कप की संभावित स्क्वॉड में अपनी दावेदारी काफी मजबूत कर ली है, जबकि संजू की वापसी अब काफी हद तक टॉप ऑर्डर के कॉम्बिनेशन पर निर्भर करेगी।​

 

Exit mobile version