IND Vs SA T20 4th : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मैच 15 नवंबर (शुक्रवार) को जोहानिसबर्ग के ऐतिहासिक वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 135 रन से शानदार जीत हासिल की। भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 284 रन का विशाल लक्ष्य रखा, लेकिन अफ्रीकी टीम केवल 148 रन ही बना पाई और 18.2 ओवर में सिमट गई। इस जीत के साथ ही, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने चार मैचों की सीरीज 3-1 से जीत ली। तिलक वर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ के अवार्ड से नवाजा गया।
IND Vs SA T20 4th : जोहानिसबर्ग मैच में हुई शानदार जीत, संजू सैमसन ने रिकॉर्ड्स के साथ रचा नया कीर्तिमान…
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेले गए टी20 मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में कई रिकॉर्ड बने। संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने शतकीय पारियां खेलकर रिकॉर्ड्स की दुनिया में हलचल मचा दी।
