IND vs SA T20I : तिलक वर्मा 13 नवंबर को सेंचुरियन टी20 में अलग ही मूड में नजर आए। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में शानदार शतक जड़ा। इसके बाद उनका जश्न देखने लायक था, उन्होंने हवा में उछलकर टीम इंडिया के डगआउट को फ्लाइंग किस दी। तिलक ने सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में 51 गेंदों में शतक जड़ा और भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन बनाए। इस शतक के साथ ही उन्होंने एक शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। उन्होंने रैना द्वारा बनाए गए 14 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा। तब रैना ने 23 साल 156 दिन की उम्र में शतक जड़ा था। वहीं, 22 वर्षीय तिलक वर्मा यशस्वी जायसवाल के बाद टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। इस स्टार बल्लेबाज ने इस फॉर्मेट के अपने 19वें मैच में अपना पहला शतक जड़ा।
तिलक वर्मा 107 रन बनाकर नाबाद रहे, उन्होंने आठ चौके और सात छक्के लगाए। कुल मिलाकर, तिलक की बल्लेबाजी में परिपक्वता दिखी, जिसकी बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका में टी 20 मैच में अपना अब तक का सर्वोच्च स्कोर बनाया। तिलक के अलावा इस मैच में भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने 25 गेंदों में 50 रनों की तूफानी पारी खेली। तिलक वर्मा के जश्न का वीडियो देखें। वहीं, अफ्रीका के लिए मार्को जेनसन ने 17 गेंदों में 54 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। जेनसन 16 गेंदों में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले अफ्रीका के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। अफ्रीका के लिए सबसे तेज अर्धशतक क्विंटन डी कॉक ने 15 गेंदों में लगाया था। यह अर्धशतक मार्च 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरियन में ही आया था। मौजूदा मैच में हेनरिक क्लासेन ने 22 गेंदों में 41 रन बनाए। वरुण ने 4 ओवर में 54 रन और पंड्या ने 50 रन दिए।
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ तिलक ने अपनी पारी के बारे में कहा कि वह लंबे समय से शतक का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा- चोट से वापसी के बाद यह शानदार अहसास है। विकेट डबल पेस वाला था और शुरुआत में चुनौतीपूर्ण था। हालांकि, कुछ समय बाद यह बेहतर हो गया।
भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
यशस्वी जायसवाल – 21 साल, 279 दिन, एशियाई खेल, 2023 में नेपाल के खिलाफ
तिलक वर्मा – 22 साल, 2024 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ
शुभमन गिल – 23 साल, 146 दिन, 2023 में अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ
सुरेश रैना – 23 साल, 156 दिन, 2010 में वेस्टइंडीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ