IND vs NEP: पहली जीत की तलाश में भारत और नेपाल, जानिए बेस्ट ड्रीम-11

पहली जीत की तलाश में भारत और नेपाल, जानिए बेस्ट ड्रीम-11

पहली जीत की तलाश में भारत और नेपाल, जानिए बेस्ट ड्रीम-11

नई दिल्ली। भारत और नेपाल की टीमें एशिया कप में अपनी पहली जीत की तलाश में 4 सिंतबर को एक-दूसरे से टकराने वाली है. इस मैच को जीतना भारत और नेपाल दोनों टीमों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. कई प्लेयर ऐसे हैं, जो कि इस मुकाबले में अपनी चमक बिखेर सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज के मुकाबले का बेस्ट प्लेइंग-11 क्या रहने वाला है.

बल्लेबाज- रोहित शर्मा, विराट कोहली, कुशल भुर्टेल
विकेटकीपर- इशान किशन (उपकप्तान), आसिफ शेख
ऑलराउंडर: रवींद्र जड़ेजा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), आरिफ शेख
गेंदबाज: जसप्रीम बुमराह मोहम्मद शमी, सोमपाल कामी

हार्दिक को कप्तान और इशान को बनाए उपकप्तान

भारत और नेपाल मुकाबले में अपनी ड्रीम-11 चुनते समय इस बात का विशेष ध्यान रखिए कि, पाक के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को उपकप्तान के रूप में चुने.

नंबर 2 और 3 पर काबिज हैं भारत और नेपाल

बता दें कि इस बार एशिया कप का टूर्नामेंट 50 ओवर्स में खेले जा रहे हैं. सभी 6 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है. पहले ग्रुप में भारत, पाकिस्तान और नेपाल को जगह मिली है. वहीं दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को रखा गया है. पहले ग्रुप में पाकिस्तान की टीम शीर्ष पर काबिज है. वहीं दूसरे नंबर पर भारत और तीसरे नंबर की पोजिशन पर नेपाल है. अगर बात ग्रुप बी की करें तो इसमें श्रीलंका की टीम टॉप पर है, दूसरे नंबर पर बांग्लादेश और आखिरी पायदान पर अफगानिस्तान की टीम है.

Exit mobile version