नई दिल्ली. एशिया कप में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होने वाली है. ये भिड़ंत 10 सितंबर को हम्बनटोटा में होगी. पहले ये मैच श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में होने वाली थी, लेकिन एशियन क्रिकेट काउंसिल ने बड़ा फैसला करते हुए इसको हम्बनटोटा में शिफ्ट कर दिया है. बताया जा रहा है कि इसका फैसला भारी बारिश के कारण लिया गया है.
हम्बनटोटा में फाइनल
सुपर-4 स्टेज समेत एशिया कप के फाइनल मैच को हम्बनटोटा में खेला जाएगा. एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा इसको पहले पल्लेकेल और दांबुला में करवाने पर विचार किया गया था, लेकिन बारिश के कारण निर्णय में बदलाव करना पड़ा. ऐसे में एशिया कप में भारत पाकिस्तान की दूसरी भिड़ंत हम्बनटोटा में संभव है.
भारत और नेपाल की भिड़ंत
बता दें कि टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला भारतीय टीम अपने पड़ोसी मुल्क नेपाल के खिलाफ खेल रही है. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और नेपाल को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल ने स्कोर बोर्ड पर 230 रन खड़े कर दिए. भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट चटकाए. इसके अलावा मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर को 1-1 की सफलता मिली. फिलहाल बारिश के कारण मैच रुका हुआ है और ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि ये बेनतीजा निकलेगा. ऐसे में भारत और नेपाल दोनों टीमों के 1-1 अंक मिलेगा.
ऐसा है पाइंट टेबल का हाल
इस बार एशिया कप का टूर्नामेंट 50 ओवर्स में खेले जा रहे हैं. सभी 6 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है. पहले ग्रुप में भारत, पाकिस्तान और नेपाल को जगह मिली है. वहीं दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को रखा गया है. पहले ग्रुप में पाकिस्तान की टीम शीर्ष पर काबिज है. वहीं दूसरे नंबर पर भारत और तीसरे नंबर की पोजिशन पर नेपाल है. अगर बात ग्रुप बी की करें तो इसमें श्रीलंका की टीम टॉप पर है, दूसरे नंबर पर बांग्लादेश और आखिरी पायदान पर अफगानिस्तान की टीम है.