AB de Villiers Birthday : साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और “मिस्टर 360” के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स आज (17 फरवरी) 41 साल के हो गए हैं। डिविलियर्स को क्रिकेट की दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में गिना जाता है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में ढेरों रन बनाए हैं, लेकिन उनकी भारत में जो इज्जत और सम्मान मिला, वह किसी विदेशी क्रिकेटर के लिए दुर्लभ है।
लोगों के दिलों में किस हद तक बसे थे डिविलियर्स ?
वह किस हद तक भारतीय दर्शकों के दिलों में बसे थे, इसका एक उदाहरण मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए एक वनडे मैच से मिलता है। इस मैच में जब एबी डिविलियर्स बल्लेबाजी करने आए, तो भारतीय दर्शकों ने “एबी-एबी” के नारे लगाए, जो कि भारतीय खिलाड़ियों के लिए एक चौंकाने वाला पल था। इस घटना का जिक्र विराट कोहली ने 2018 में एक पॉडकास्ट के दौरान किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि “रोहित शर्मा ने दर्शकों से कहा था, ‘क्या हो रहा है ये?’ 50 हजार लोग एबी-एबी चिल्ला रहे थे।”
यह मैच 25 अक्टूबर 2015 को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुआ था। इस मैच में डिविलियर्स ने 61 गेंदों पर 119 रन बनाए थे, जिसमें 11 छक्के और 3 चौके शामिल थे। डिविलियर्स की इस शानदार पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने चार विकेट के नुकसान पर 438 रन बनाए। जवाब में भारत 439 रन का लक्ष्य नहीं हासिल कर सका और केवल 224 रन बनाकर आउट हो गया। इस हार के साथ भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज 2-3 से गंवा दी थी।
वनडे क्रिकेट में कैसा रहा प्रदर्शन ?
डिविलियर्स के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट मैचों में 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए, जिसमें 22 शतक और 46 अर्धशतक शामिल थे। वनडे क्रिकेट में भी डिविलियर्स का प्रदर्शन शानदार था, उन्होंने 228 वनडे मैचों में 53.50 की औसत से 9577 रन बनाए, जिनमें 25 शतक और 53 अर्धशतक थे। डिविलियर्स ने टी20 क्रिकेट में भी 78 मैचों में 1672 रन बनाए और वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बनाते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 गेंदों पर शतक जड़ा।
यह भी पढ़ें : रेलवे स्टेशन पर भीड़ काबू करने के लिए लागू हुए ये 5 नियम, जान लें वरना नहीं मिलेगी एंट्री
2018 में डिविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया, लेकिन आईपीएल में 2021 तक उनका खेल जारी रहा। आईपीएल में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का प्रतिनिधित्व किया। विराट कोहली के साथ उनकी साझेदारी ने आरसीबी के लिए कई यादगार पल बनाए। डिविलियर्स ने आईपीएल में 184 मैचों में 39.70 की औसत से 5162 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 40 अर्धशतक शामिल थे, हालांकि वह आईपीएल ट्रॉफी जीतने में नाकाम रहे।