सेमीफाइनल में भारतीय टीम का होगा तगड़ा मुकाबला, जानिए भारत के सामने होगी कौन-सी टीम ?

चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड दोनों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। वहीं, ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले का परिणाम चाहे जो भी हो, भारतीय टीम 4 मार्च को दुबई में पहला सेमीफाइनल खेलने के लिए तैयार है।

Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में, टीम इंडिया ने लगातार दो मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया था, और फिर पाकिस्तान के खिलाफ भी 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। हालांकि, भारतीय टीम का सेमीफाइनल में सामना किस टीम से होगा, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है।

भारत की न्यूजीलैंड से भिड़ंत

भारतीय टीम को अपना अंतिम ग्रुप मैच 2 मार्च (रविवार) को न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में खेलना है। इस मैच के बाद ही सेमीफाइनल की पूरी तस्वीर क्लीयर होगी। हालांकि, चाहे जो भी रिजल्ट हो, भारतीय टीम 4 मार्च को दुबई में होने वाले पहले सेमीफाइनल में जरूर खेलेगी। यह भी ध्यान देने वाली बात है कि ग्रुप-ए में पहले स्थान पर रहने वाली टीम को ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से मुकाबला करना होगा, जबकि ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को ग्रुप-बी की टॉप टीम से भिड़ना होगा।

सेमीफाइनल में किससे होगा भारत का मुकाबला?

यह भी पढ़ें : होली से पहले LPG सिलेंडर पर बड़ा झटका! दिल्ली से चेन्नई तक बढ़े दाम, जानें कितनी हुई बढ़ोतरी ?

Exit mobile version