Opration honeymoon :12 दिन की शादी, फिर खौफ़नाक अंत,17 दिन कहां गायब रही सोनम?जानिए पूरा लेखा जोखा

राजा रघुवंशी की शादी के 12 दिन बाद उसकी पत्नी सोनम ने प्रेमी संग मिलकर उसकी हत्या कर दी। हत्या की साजिश पहले से थी। अब सोनम पुलिस हिरासत में है और पूछताछ जारी है।

Indore honeymoon murder Sonam Raj Kushwaha

Indore honeymoon murder Sonam Raj Kushwaha : इंदौर के रहने वाले 29 साल के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी ने 11 मई 2025 को बड़ी धूमधाम से सोनम से शादी की थी। किसी ने नहीं सोचा था कि शादी के महज 12 दिन बाद ही उसकी नई दुल्हन उसी की हत्या की साजिश रच देगी।

राजा अपनी पत्नी सोनम के साथ हनीमून मनाने मेघालय गया था, लेकिन 23 मई को वह जंगलों में मरा हुआ मिला। हत्या के पीछे शक की सुई सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा की तरफ घूमी। 17 दिन फरार रहने के बाद 8-9 जून की रात सोनम ने यूपी के गाजीपुर में आत्मसमर्पण कर दिया, लेकिन उसके सरेंडर को लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं।

17 दिन कहां गायब रही सोनम?

पुलिस जांच में पता चला है कि हत्या के बाद सोनम और राज नेपाल भागने की कोशिश में थे। लेकिन जैसे ही पुलिस ने दबाव बनाना शुरू किया, राज पकड़ा गया और सोनम टूट गई।

वह इधर-उधर घूमती रही, गाजीपुर और गोरखपुर के रास्ते नेपाल भागना चाहती थी, लेकिन जब लगा कि बचना मुश्किल है तो ड्रग्स की झूठी कहानी बनाकर गाजीपुर में खुद ही पुलिस के सामने हाजिर हो गई।

हत्या से पहले क्या किया सोनम ने?

23 मई को राजा की हत्या के बाद सोनम गुवाहाटी से इंदौर लौटी। वहां वो न मायके गई, न ससुराल, बल्कि सीधे राज कुशवाहा से मिलने पहुंची।

राज ने उसे एक किराए के मकान में छिपाया और फिर अगली सुबह कार से उत्तर प्रदेश भेज दिया। सोनम अलग-अलग जगहों पर छिपती रही लेकिन पुलिस से घिरने के बाद खुद ही सरेंडर कर दिया।

पहले से तय थी हत्या की साजिश

पुलिस का कहना है कि शादी के तुरंत बाद ही सोनम और राज ने मिलकर राजा को मारने का प्लान बना लिया था।

21 मई को यह कपल शिलॉन्ग पहुंचा और 22 मई को चेरापूंजी में होमस्टे लिया। वहीं पर सोनम के साथ और भी आरोपी आए थे। राजा को इसकी भनक तक नहीं थी।

भाड़े के गुंडों से करवाई हत्या

मेघालय पुलिस के अनुसार, तीन लोगों ने राजा को पकड़ा और एक आरोपी विक्की ने चाकू से हमला किया। हत्या के बाद आरोपी वहां से भाग गए। ये पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया।

मामले में सबसे अहम सुराग आकाश की खून लगी जैकेट बनी, जिसे सोनम ने ही दिया था। पहला हमला विशाल नाम के युवक ने किया, उसके बाद अन्य आरोपियों ने भी वार किए।

‘ऑपरेशन हनीमून’ और जांच

मेघालय पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे ऑपरेशन हनीमून नाम दिया। कई आरोपी पकड़े गए हैं, जिनसे पूछताछ चल रही है।

गुवाहाटी के पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है। राज और सोनम की कॉल डिटेल भी बड़ी कड़ी साबित हो रही है।

अब मेघालय में होगी पूछताछ

सोनम इस समय मेघालय पुलिस की हिरासत में है। उसे पटना एयरपोर्ट से गुवाहाटी और वहां से शिलॉन्ग ले जाया जा रहा है। पुलिस को पांच दिन की ट्रांजिट रिमांड मिल चुकी है, जिससे आगे की पूछताछ की जाएगी।

Exit mobile version