IPL 2025 New Captian : नीलामी के बाद कप्तानी पर हलचल तेज, क्या केएल राहुल होंगे DC के कप्तान? जाने पूरी अपडेट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के रूप में कौन होगा, इसे लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग चर्चाएं हो रही हैं। कहा जा रहा है कि अक्षर पटेल भी इस भूमिका के लिए एक मजबूत दावेदार हो सकते हैं।

Delhi Capitals

Delhi Capitals IPL 2025 New Captian : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की मेगा नीलामी के बाद अब कई टीमों के सामने सबसे बड़ी चुनौती कप्तान चुनने की है। इस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कोलकाता नाइटराइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स जैसी टीमों को कप्तान की तलाश है। केवल सनराइजर्स हैदराबाद (पैट कमिंस), चेन्नई सुपर किंग्स (ऋतुराज गायकवाड़) और गुजरात टाइटन्स (शुभमन गिल) ही ऐसी टीमें हैं जिनके पास पहले से कप्तान हैं।

दिल्ली कैपिटल्स ने इस साल अक्षर पटेल (16.50 करोड़), कुलदीप यादव (13.25 करोड़), ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़) और अभिषेक पोरेल (4 करोड़) को रिटेन किया है, जबकि नीलामी में 14 करोड़ रुपए में केएल राहुल को भी अपनी टीम में शामिल किया। दिल्ली के पास कप्तानी के लिए कई मजबूत दावेदार हैं, जिनमें केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस और अक्षर पटेल प्रमुख हैं, लेकिन अभी तक कप्तान का नाम तय नहीं हुआ है।

दिल्ली कैपिटल्स के मालिक ने क्या कहा ?

इस मामले में दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा, “कप्तानी पर बात करना अभी थोड़ा जल्दबाजी होगी। अक्षर पटेल लंबे समय से हमारी टीम का हिस्सा हैं और वह पिछले सीजन में उपकप्तान भी थे। लेकिन हमें अभी तक यह नहीं पता कि कप्तान कौन बनेगा। बहुत कुछ बाकी है।”

उन्होंने आगे कहा, “मैंने केएल राहुल से बात की है, लेकिन उनसे व्यक्तिगत रूप से मुलाकात नहीं हुई है। मैं उन्हें अच्छे से जानता हूं और उनकी सोच समझने के बाद ही यह निर्णय लिया जाएगा। इस बारे में कोचिंग स्टाफ और सह-मालिक किरन ग्रांधी के साथ मिलकर विचार करेंगे। इस पर निर्णय लेने के लिए अभी समय है।”

यह भी पढ़ें : जुमे की नमाज को लेकर संभल में हाई अलर्ट!, चप्पे-चप्पे पर हुई जवानों की तैनाती

‘मुझे प्यार और सम्मान चाहिए’

देखा जाए तो दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बनकर केएल राहुल बहुत खुश हैं, और डीसी मैनेजमेंट भी इस स्टार खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करके संतुष्ट है। ऑक्शन के बाद पार्थ जिंदल और राहुल के बीच एक खास बातचीत हुई। ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए पार्थ जिंदल ने कहा कि केएल राहुल ने 14 करोड़ रुपये की रकम के अलावा टीम से सम्मान की भी उम्मीद जताई है। राहुल केवल क्रिकेट खेलना चाहते हैं और उन्हें फ्रेंचाइजी से बस प्यार और समर्थन की आवश्यकता है, इससे ज्यादा कुछ नहीं।

Exit mobile version