Abhishek Sharma और Digvesh Rathi में हुई भयंकर लड़ाई, BCCI ने लगाई अकल ठिकाने !

IPL 2025 के 61वें मैच में सनराइजर्स के दिग्गज बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और एलएसजी के स्पिनर दिगवेश राठी  ग्राउंड पर ही भिड़ गए. दोनों में तीखी बहस छिड़ी बात यहां तक गई की अंपायर्स को बीच बचाव करवाना पड़ा. ये घटना अभिषेक के आउट होने के बाद घटी.

SRH vs LSG

SRH vs LSG: (विशाल सारस्वत) नोएडा डेस्क। IPL 2025  में Sunrisers Hyderabad और Lucknow Super Giants के बीच रोमांचक मुकाबले के दौरान मैदान पर उस समय  हंगामा मच गया, जब SRH सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा अपनी पारी खत्म होने के बाद LSG के स्पिनर ने भिड़ बैठे. अभिषेक का विकेट लेकर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने लगे और
सेलिब्रेशन करने लगे जिस पर बल्लेबाज अपना आपा खो बैठे और ग्राउंड पर ही दोनों में गाली- गलौज होने लगी, बात यहां तक पहुंच गई की अंपायर्स को बीच में आना पड़ा.

लखनऊ सुपर जायंट्स अपने होम ग्राउंड में सनराइजर्स SRH vs LSG के खेल रही थी. रनों का पीछा करते हुए SRH ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा शानदार पारी खेल रहे थे. मैच के 8 वें ओवर में
अभिषेक शर्मा, जो उस समय 59 रन  पर बल्लेबाजी कर रहे थे, दिगवेश राठी की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में शार्दूल ठाकुर को  कैच थमा बैठे और आउट हो गए. जिसके बाद दिगवेश अपने मशहूर ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ के साथ जश्न मनाने लगे, यह SRH vs LSG सेलिब्रेशन पहले भी विवादों में रहा है क्योंकि इसको कुछ खिलाड़ी आक्रामक मानते हैं. सेलिब्रेशन के साथ राठी अभिषेक को स्टेडियम से बाहर जाने का इशारा किया. जिसके बाद अभिषेक अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए और एक दूसरे के करीब पहुंच कर गाली गलौज करने लगे. यह सब देखकर अंपायर्स ने बीच-बचाव करया.

Cricket news : कैसे तय किया 80 लाख से 13 करोड़ तक का सफ़र,एक झाड़ू लगाने वाले से करोड़ों के मालिक बनने की कहानी

दिग्वेश राठी अपने ‘नोटबुक’ सेलिब्रेशन की वजह से सीजन की शुरुआत से ही चर्चा में हैं. जिसकी वजह से उन पर पहले भी दो बार जुर्माना लग चुका है. हालांकि, इसके बाद BCCI खिलाड़ियों को अपने सेलिब्रेशन में नरमी बरतने की हिदायत दी है. अब उनके खिलाफ फिर से कार्रवाई हो सकती है या अभिषेक को भी जुर्माना भरना पड़ सकता है.

Exit mobile version