IPL 2026: 19वें सीजन की तारीखें का हुआ ऐलान ऑक्शन से लेकर ओपनिंग मैच क्या अपडेट आए सामने

आईपीएल 2026 का आगाज 26 मार्च से होगा और फाइनल 31 मई को खेला जाएगा। ऑक्शन 16 दिसंबर को होगा, जिसमें 369 खिलाड़ी शामिल होंगे। RCB ओपनिंग मैच खेलेगी।

IPL 2026 Schedule And Auction Update

IPL 2026 Schedule Update: आईपीएल का 19वां सीजन 26 मार्च 2026 से शुरू होगा, जबकि इसका फाइनल मुकाबला 31 मई 2026 को खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने यह जानकारी सभी आईपीएल फ्रेंचाइज़ियों के साथ साझा कर दी है। इसका मकसद यह है कि टीमें समय रहते ऑक्शन और पूरे सीजन की तैयारी ठीक से कर सकें। खास बात यह है कि इस बार डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच खेलती नजर आएगी।

ओपनिंग मैच का मैदान और स्थिति

परंपरा के मुताबिक, RCB का घरेलू मैदान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम ओपनिंग मैच के लिए पहली पसंद माना जा रहा है। हालांकि, अभी इसकी पूरी तरह पुष्टि नहीं हुई है। फ्रेंचाइज़ियों ने यह मुद्दा ऑक्शन से पहले अबू धाबी में हुई प्री-ऑक्शन मीटिंग के दौरान उठाया था। स्टेडियम को लेकर राज्य सरकार से अनुमति मिल चुकी है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था और अन्य जरूरी इंतजाम पूरे होने के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा।

IPL 2026 ऑक्शन और टीमों की तैयारियां

आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर 2025 को अबू धाबी में आयोजित किया जाएगा। इस ऑक्शन में कुल 369 खिलाड़ी नीलामी के लिए उपलब्ध रहेंगे। सभी टीमें मिलकर 77 स्लॉट भरेंगी और हर टीम अपनी स्क्वॉड में अधिकतम 25 खिलाड़ी रख सकती है। इस बार सभी फ्रेंचाइज़ियों का कुल संयुक्त पर्स 237.55 करोड़ रुपये है।

तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पास सबसे बड़ा पर्स है। KKR के खाते में 64.3 करोड़ रुपये बचे हैं और टीम को 13 खिलाड़ियों की जरूरत है, जिनमें 6 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं, पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पास 43.4 करोड़ रुपये का पर्स है और उन्हें 9 स्लॉट भरने हैं। CSK इस बार अपने मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने पर खास ध्यान दे सकती है।

अन्य टीमों की रणनीति

लखनऊ सुपर जायंट्स के पास 22.95 करोड़ रुपये और 6 स्लॉट बचे हैं। दिल्ली कैपिटल्स 21.8 करोड़ रुपये के साथ ऑक्शन में उतरेगी, जिसमें 5 विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास 16.4 करोड़ रुपये हैं। राजस्थान रॉयल्स के पास 16.05 करोड़, गुजरात टाइटंस के पास 12.9 करोड़ और पंजाब किंग्स के पास 11.5 करोड़ रुपये का पर्स है। वहीं, मुंबई इंडियंस के पास सबसे कम 2.75 करोड़ रुपये बचे हैं, ऐसे में उन्हें सस्ते और अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भरोसा करना होगा।

ऑक्शन में जुड़े 19 नए खिलाड़ी

BCCI ने ऑक्शन लिस्ट में 19 नए खिलाड़ियों के नाम जोड़े हैं। इनमें घरेलू और विदेशी दोनों तरह के खिलाड़ी शामिल हैं। इससे फ्रेंचाइज़ियों को अपनी टीम को मजबूत करने का एक और मौका मिलेगा।

Exit mobile version