IPL Mega Auction 2025 : निलामी में 13 साल के बच्चे की हो रही चर्चा, बनेगा इतिहास… जानें कौन है ये मिस्ट्री प्लेयर

आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित किया जाएगा। इस मेगा ऑक्शन के लिए जारी फाइनल लिस्ट में बिहार के वैभव सूर्यवंशी का नाम भी शामिल है। सूर्यवंशी इस ऑक्शन लिस्ट में शामिल सबसे युवा खिलाड़ी हैं।

IPL Mega Auction 2025

IPL Mega Auction 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन को लेकर बीसीसीआई ने एक बड़ा ऐलान किया है। यह मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा शहर में आयोजित किया जाएगा, और इसकी तारीख 24 और 25 नवंबर निर्धारित की गई है। बीसीसीआई ने इस ऑक्शन के लिए 204 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है, जिनमें से दो सेट्स मार्की प्लेयर के बनाए गए हैं। इन 204 खिलाड़ियों में सबसे कम उम्र का खिलाड़ी भारत से है, जबकि सबसे उम्रदराज खिलाड़ी इंग्लैंड से है। आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में जो मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेने जा रहे हैं।

सबसे कम उम्र के खिलाड़ी वैभव

जेम्स एंडरसन के अलावा, आईपीएल के मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी होंगे। बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव की उम्र केवल 13 साल है। 13 वर्षीय वैभव ने बिहार के लिए पांच प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और भारतीय अंडर-19 टीम के लिए तीन युवा टेस्ट मैच भी खेले हैं। इसके अलावा, उन्होंने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ शतक भी लगाया था।

यह भी पढ़ें : पाक के ‘नापाक प्लान’ को नहीं मिली सफलता, भारत आएगी चैम्पियन्स ट्रॉफी, ICC ने PCB को लगाई फटकार

टीम में इस खिलाड़ी की है सबसे ज़्यादा उम्र

आईपीएल मेगा ऑक्शन में इस बार इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी अपना नाम दर्ज कराया है। एंडरसन ने आखिरी बार 2014 में टी-20 मैच खेला था। 42 वर्षीय जेम्स एंडरसन ने आईपीएल ऑक्शन के लिए खुद को 1.25 करोड़ रुपये में रजिस्टर करवाया है, और इस तरह वे ऑक्शन में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे। अगर किसी टीम ने उन्हें चुना, तो एंडरसन पहली बार आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे।
Exit mobile version