IPL Mega Auction 2025 : दूसरे दिन की बोली पर लगा विराम, जानें किस टीम में गया कौन-सा खिलाड़ी?

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 के सीजन के लिए आयोजन हो चुका है, और सभी टीमों ने अपने-अपने खिलाड़ियों का चयन कर लिया है। हालांकि, अभी भी सभी टीमों के पास कुछ न कुछ रकम बची हुई है, जिसका उपयोग वे आने वाले समय में कर सकती हैं।

IPL Mega Auction 2025

IPL Mega Auction 2025 : जेद्दा में हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मेगा ऑक्शन का दूसरा दिन खत्म हो चुका है। पहले दिन कुल 72 खिलाड़ियों को खरीदा गया था, जबकि दूसरे दिन के ऑक्शन में 110 खिलाड़ी बिके। इस मेगा ऑक्शन में सभी टीमों के पर्स को मिलाकर कुल 640 करोड़ रुपए खर्च हुए। आईपीएल के मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, जिन्हें लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा। इसके अलावा, पृथ्वी शॉ, शार्दुल ठाकुर और डेविड वॉर्नर जैसे बड़े नामों को ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला।

किसने खरीदे कितने खिलाड़ी

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के बाद, पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स ने 25-25 खिलाड़ियों की टीम बनाई है। वहीं, लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 24 खिलाड़ियों का दल तैयार किया है। इसके अलावा, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ने 23-23 खिलाड़ियों की स्क्वॉड बनाई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने अपनी टीम में 22 खिलाड़ियों का चयन किया है। तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने 21 खिलाड़ियों की टीम बनाई है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स ने 20-20 खिलाड़ियों का स्क्वॉड तैयार किया है।

यह भी पढ़ें : ‘बांग्लादेश को ऐसे बनते देखना बहुत दुखद…’ पुजारी चिन्मय पर दिया सदगुरु ने बयान

टीमों के खाते में बाकी हैं कितने पैसे ?

ऑक्शन खत्म होने के बाद, सभी टीमों के पास कुछ न कुछ रकम पर्स में बाकी है। सबसे बड़ा पर्स मेगा ऑक्शन के बाद आरसीबी का है, जिनके पास 75 लाख रुपये बाकी हैं, हालांकि उन्होंने 22 खिलाड़ी खरीदे। वहीं, 25 खिलाड़ी खरीदने के बावजूद पंजाब किंग्स के पास 35 लाख रुपये का पर्स बचा है। 20 खिलाड़ी खरीदने वाली राजस्थान रॉयल्स के पास 30 लाख रुपये हैं। दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद के पर्स में 20-20 लाख रुपये बचा है। गुजरात टाइटन्स के पास 15 लाख रुपये बाकी हैं, जबकि लखनऊ सुपरजाइंट्स के पास 10 लाख रुपये बचें हैं। केकेआर और सीएसके के पर्स में केवल 5-5 लाख रुपये ही बाकी हैं।

Exit mobile version