Kashi vs Meerut Clash for Final Ticket: अब अपने सबसे रोमांचक पड़ाव पर पहुँच चुकी है। लीग चरण खत्म होने के बाद अब प्लेऑफ की शुरुआत हो रही है। बुधवार को इकाना स्टेडियम में दो बड़े मुकाबले खेले जाएंगे। पहला क्वालिफायर काशी रुद्रास और मेरठ मावेरिक्स के बीच होगा, जबकि शाम को एलेमिनेटर मैच लखनऊ फॉल्कंस और गोरखपुर लायंस के बीच खेला जाएगा।
क्वालिफायर में काशी और मेरठ आमने-सामने
अंकतालिका में शीर्ष पर रही काशी रुद्रास और दूसरे स्थान पर मौजूद मेरठ मावेरिक्स के बीच फाइनल की सीधी एंट्री के लिए भिड़ंत होगी। काशी की सबसे बड़ी ताकत उनके कप्तान करण शर्मा हैं, जिन्होंने अब तक 10 मैचों में 411 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में अटल बिहारी राय और शिवम मावी ने 18-18 विकेट लेकर विरोधियों को काफी परेशान किया है।
दूसरी तरफ गत चैंपियन मेरठ मावेरिक्स अपने स्टार बल्लेबाज और कप्तान रिंकू सिंह पर भरोसा करेगी, जिन्होंने 332 रन बनाए हैं। उनके साथ ही स्वास्तिक चिकारा भी टीम की उम्मीदों का बड़ा सहारा हैं, जिनके बल्ले से 329 रन निकल चुके हैं। यह मैच बेहद अहम है, क्योंकि जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में जगह बना लेगी, जबकि हारने वाली टीम को फाइनल तक पहुँचने के लिए एक और मौका मिलेगा।
एलेमिनेटर में लखनऊ और गोरखपुर की जंग
दिन का दूसरा मुकाबला एलेमिनेटर होगा, जिसमें मेजबान लखनऊ फॉल्कंस का सामना गोरखपुर लायंस से होगा। इस मैच की खासियत यह है कि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। लखनऊ की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज आराध्य यादव ने 348 रन बनाए हैं, जबकि स्पिन गेंदबाज विप्रज निगम ने 17 विकेट झटके हैं। गोरखपुर की टीम भी पीछे नहीं है। कप्तान अक्शदीप नाथ ने 306 रन बनाए हैं और तेज गेंदबाज वासु वत्स 16 विकेट लेकर टीम की उम्मीदों का सहारा बने हुए हैं। दोनों टीमें इस मैच में पूरी ताकत झोंक देंगी, क्योंकि जीतने वाली टीम को क्वालिफायर-1 में हारने वाली टीम से एक और मुकाबला खेलने का अवसर मिलेगा। उस मैच का विजेता फाइनल में पहुँचेगा।
फाइनल की राह और भी दिलचस्प
प्लेऑफ का यह दौर दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक रहने वाला है। एक तरफ काशी और मेरठ जैसी मजबूत टीमें सीधे फाइनल की जंग में उतरेंगी, वहीं लखनऊ और गोरखपुर जैसी टीमें ‘करो या मरो’ की स्थिति में मैदान पर उतरेंगी। इस तरह लीग का हर मुकाबला अब फैंस को भरपूर मनोरंजन देने वाला है।