नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर है. यहां पर दोनो टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई. टी-20 सीरीज का नतीजा 1-1 से बराबरी पर निकला. वहीं तीसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी का मुजायरा पेश किया. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 पांच विदेशी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
यह भी पढ़ें- गले तक कर्ज में डूबे हैं राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी के पास हैं लाखों के कीमती गहने..
भारत ने खड़ा किया 202 रनों का पहाड़
बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया. यहां पर साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और टीम इंडिया को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 7 विकेट के नुकसान पर 201 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया और मेजबान टीम को 202 रनों का बड़ा टारगेट दिया.
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जड़ा शतक
202 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद ही खराब रही. 4 रन के टीम स्कोर पर टीम ने अपना पहला विकेट खोया. इसके बाद टीम संभल नहीं पाई और लगातार अपना विकेट गंवाती रही. पूरी साउथ अफ्रीका की टीम 13.5 ओवर की बल्लेबाजी कर सकी और 95 रन पर अपने सारे विकेट खो दिए. बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव ने शतक जड़ा, वहीं गेंदबाजी में कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने तीन ओवर में 17 रन देकर 5 सफलता प्राप्त की.
मैच जीतने के बाद कुलदीप यादव ने ये कहा
गौरतलब है कि मुकाबला जीतने के बाद कुलदीप यादव ने कहा कि, ‘मेरे लिए ये एक बहुत ही विशेष दिन था. मैने नहीं सोचा था कि 5 विकेट लूंगा. मै बस टीम को मैच जीताना चाहता था और अपना योगदान देकर बहुत खुश हूं.’ कुलदीप यादव ने आगे कहा कि मैं अपनी लय को लेकर पहले चिंतित था. लेकिन ये अच्छा दिन था. दरअसल गेंद अच्छी तरह से हाथ से निकल रही थी. यहां की स्थिति भी स्पिनर्स के अनुकूल थी.’