U19 Women T20 World Cup 2025 : भारतीय महिला टीम ने अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 का खिताब धमाकेदार अंदाज में जीत लिया। फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार यह गौरव हासिल किया। इस जीत में भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया। साउथ अफ्रीकी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 82 रन पर ढेर हो गई, जिसे भारतीय टीम ने आसानी से हासिल कर लिया। गोंगाडी त्रिशा और वैष्णवी शर्मा ने अपने दमदार खेल से टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
त्रिशा की धमाकेदार बल्लेबाजी
गोंगाडी त्रिशा ने फाइनल मैच में सिर्फ 33 गेंदों पर शानदार 44 रन बनाए, जिसमें 8 चौके शामिल थे। पूरे टूर्नामेंट के दौरान त्रिशा ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया और 7 मैचों में कुल 309 रन बनाए। वह टूर्नामेंट की इकलौती बल्लेबाज रहीं जिन्होंने 300 से अधिक रन बनाए। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट दोनों का खिताब मिला।
महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज:
- गोंगाडी त्रिशा (भारत) – 309 रन
- डेविना पेरिन (इंग्लैंड) – 176 रन
- जी कमलिनी (भारत) – 143 रन
- काओइमहे ब्रे (ऑस्ट्रेलिया) – 119 रन
भारतीय गेंदबाजों का जलवा
वैष्णवी शर्मा ने पूरे टूर्नामेंट में 6 मैचों में कुल 17 विकेट लेकर धमाकेदार प्रदर्शन किया। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5 रन देकर 5 विकेट लेना रहा। उनके अलावा आयुषी शुक्ला ने 7 मैचों में 14 विकेट हासिल किए, जबकि पारुनिका सिसोदिया ने 10 विकेट झटके। इन तीनों गेंदबाजों के आगे विरोधी टीमें टिक नहीं पाईं और भारतीय टीम ने जीत की राह पर कदम बढ़ा दिया।
यह भी पढ़ें : भारत की बेटियों ने फिर किया कमाल, लगातार दूसरी बार बनीं विश्व चैंपियन
महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज:
- वैष्णवी शर्मा (भारत) – 17 विकेट
- आयुषी शुक्ला (भारत) – 14 विकेट
- कायला रेनेके (साउथ अफ्रीका) – 11 विकेट
- पारुनिका सिसोदिया (भारत) – 10 विकेट
लगातार दूसरी बार भारत बना चैंपियन
इस जीत के साथ ही भारत ने लगातार दूसरी बार महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप का खिताब जीत लिया। इससे पहले 2023 में शेफाली वर्मा की कप्तानी में टीम ने यह ट्रॉफी जीती थी। इस बार निक्की प्रसाद की अगुआई में भारतीय टीम ने एक बार फिर इतिहास रच दिया।