नई दिल्ली. एशिया कप का महामुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को श्रीलंका के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच का नतीजा बेनतीजा रहा है. दरअसल टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पाकिस्तान को गेंदबाजी का न्यौता दिया. पहली इनिंग खत्म होने के बाद मैदान में बारिश होने लगी और पाकिस्तान की बैटिंग की शुरुआत नहीं हो सकी. ऐसे में भारत-पाक मुकाबला बेनतीजा रहा.
एशिया कप में पॉइंट टेबल का हाल
बता दें कि भारत-पाक महामुकाबला बेनतीजा रहने के कारण दोनों टीमों के 1-1 अंक मिले. इसी के साथ पॉइंट टेबल पर पाकिस्तान टीम टॉप पर पहुंच गई और एशिया कप के दोनों ग्रुपों के टॉप-4 में शामिल हो गई. भारत, पाकिस्तान और नेपाल तीनों ग्रुप-ए की टीमें हैं. इस ग्रुप में पाकिस्तान ने दो मैच खेले हैं और एक में जीत मिली है. एक मैच बेनतीजा रहने के कारण उस मुकाबले के भी 1 अंक मिले हैं. पाक 3 पॉइंट के साथ पॉइंट टेबल के टॉप पर काबिज है. दूसरे नंबर पर एक पॉइंट के साथ भारत है. जबकि तीसरे नंबर नेपाल है. अगर दूसरे टेबल की बात करें तो इसमें श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम है. इसमें श्रीलंका 2 पॉइंट के साथ के साथ टॉप पर, दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान जबकि तीसरे नंबर पर बांग्लादेश की टीम काबिज है.
पांड्या-किशन के बीच हुई साझेदारी
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए शुरुआत कुछ खास नहीं रही. भारत ने अपने शुरुआती 4 विकेट 66 रन के स्कोर पर खो दिए थे. इसके बाद ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने भारतीय पारी को संभाला दोनों के बीच पांचवे विकेट के लिए 138 रनों की बड़ी और बहुत ही जरुरी पार्टनरशिप हुई. टीम इंडिया के लिए सर्वाधिक रन हार्दिक(87) ने बनाए जबकि दूसरा सर्वाधिक रन ईशान किशन(82) के बल्ले से निकला.
पाकिस्तानी पेसर्स ने चटकाएं विकट
भारतीय बल्लेबाजों के दम पर टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 48.5 ओवर में 266 रन बना सकी और पाकिस्तान को जीत के लिए 267 रनों का लक्ष्य दिया. पाक की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट शाहीन शाह अफरीदी(4) ने झटके. वहीं दूसरे नंबर पर नसीम शाह हारिफ राउफ को 3-3 सफलता प्राप्त हुई.