R Ashwin Retirement: भारत के ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। गाबा टेस्ट के समाप्त होने के बाद उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान किया। रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin Retirement) भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे हैं। इस दौरे पर उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला।
एडिलेड टेस्ट के बाद वे गाबा टेस्ट से बाहर हो गए थे। गाबा टेस्ट के दौरान अश्विन को टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ भावुक पल साझा करते हुए देखा गया। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को गले लगाया और हेड कोच गंभीर के साथ लंबी बातचीत की। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अपने रिटायरमेंट की औपचारिक घोषणा की।
आर अश्विन का इंटरनेशनल करियर
आर अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 106 मैचों में 537 विकेट झटके, जिसमें 37 बार पांच विकेट और 8 बार मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा शामिल है। वनडे में उन्होंने 156 विकेट और टी20 में 72 विकेट अपने नाम किए। उनके इंटरनेशनल करियर में कुल 765 विकेट दर्ज हैं। गेंदबाजी के साथ-साथ अश्विन ने बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 3503 रन बनाए, जिसमें 6 शतक शामिल हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम कुल 8 शतक दर्ज हैं।
यह भी पढ़े: IND vs AUS 3rd Test Day 5th Live: बारिश ने आज भी नचाया नाच, 5वें दिन के खेल में ड्रॉ के साथ हुई समाप्ति
आर अश्विन ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल कीं। रिकॉर्ड्स के अलावा, उन्होंने 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में अहम भूमिका निभाई। इसके साथ ही उन्होंने एशिया कप में भी टीम इंडिया को जीत दिलाई। टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ के खिताब अपने नाम किए।