UP T20 League: कप्तान ने खेली तूफानी पारी, किसने दिलाई बड़ी जीत ,मेरठ मैवरिक्स ने लखनऊ फाल्कन्स को रौंदा

यूपी टी20 लीग में रिंकू सिंह की 27 गेंदों पर 57 रन की पारी ने मेरठ मैवरिक्स को लखनऊ फाल्कन्स पर 93 रन से बड़ी जीत दिलाई। उनकी शानदार फॉर्म से एशिया कप में भारत को मजबूती मिलेगी।

UP T20 League:यूपी टी20 लीग के रोमांचक मुकाबले में मेरठ मैवरिक्स ने लखनऊ फाल्कन्स को 93 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मैच में टीम के कप्तान और भारत के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया।

रिंकू ने महज 27 गेंदों पर 57 रन ठोक डाले। उनकी पारी में 3 चौके और 4 लंबे छक्के शामिल थे। रिंकू के साथ रितुराज शर्मा (74*) और स्वास्तिक चिकारा (55) ने भी बेहतरीन योगदान दिया। मैवरिक्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 233 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

शुरुआत में लड़खड़ाई पारी

मैवरिक्स की ओपनिंग उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। अक्षय दुबे (2) और माधव कौशिक (5) जल्दी आउट हो गए। लेकिन इसके बाद स्वास्तिक चिकारा ने तेजी से रन बनाए। उन्होंने 31 गेंदों पर 55 रन ठोके, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।

रिंकू और रितुराज की साझेदारी

टीम की पारी को रिंकू सिंह और रितुराज शर्मा ने मजबूती दी। दोनों ने मिलकर 49 गेंदों में 94 रनों की साझेदारी की। रितुराज ने 47 गेंदों पर नाबाद 74 रन बनाए। वहीं अंत में ऋतिक वत्स ने सिर्फ 8 गेंदों पर 35 रन जड़ दिए और स्कोर 233 तक पहुंचा दिया।

लखनऊ की टीम ढेर

234 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ फाल्कन्स की टीम दबाव में टूट गई। पूरी टीम 18.2 ओवर में 140 रन पर सिमट गई। जीशान अंसारी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 23 रन देकर 3 विकेट झटके।

लगातार फॉर्म में रिंकू

रिंकू सिंह इससे पहले भी गोरखपुर लायंस के खिलाफ 48 गेंदों पर नाबाद 108 रन ठोक चुके हैं। आईपीएल 2023 में भी वह यश दयाल के एक ओवर में 5 छक्के जड़कर चर्चा में आए थे।

एशिया कप पर नज़र

रिंकू की लगातार शानदार फॉर्म ने भारतीय टीम को भी राहत दी है। उन्हें 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप 2025 की टीम में शामिल किया गया है। इस टूर्नामेंट में भारत की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे।

अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर जाएं https://www.upca.tv

Exit mobile version