T20 World Cup 2026: भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच बढ़ते विवाद पर श्रीलंका ने तोड़ी चुप्पी अपना रुख किया साफ

टी20 विश्व कप 2026 को लेकर बांग्लादेश, भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद गहराया है। सह-मेजबान श्रीलंका ने साफ कहा है कि वह निष्पक्ष रहेगा और उसका फोकस टूर्नामेंट के सफल आयोजन पर है।

T20 World Cup 2026 Controversy: आईसीसी और बांग्लादेश के बीच टी20 विश्व कप 2026 को लेकर शुरू हुआ विवाद अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बड़ी बहस बन चुका है। इस पूरे मामले में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश आमने-सामने नजर आ रहे हैं। वहीं, सह-मेजबान देश श्रीलंका अब तक इस मुद्दे पर चुप्पी बनाए हुए था। लेकिन लंबे इंतजार के बाद अब श्रीलंका ने पहली बार खुलकर अपनी स्थिति साफ कर दी है।

श्रीलंका ने क्या कहा?

काफी दिनों तक शांत रहने के बाद श्रीलंका क्रिकेट ने साफ शब्दों में कहा है कि वह किसी भी राजनीतिक या कूटनीतिक विवाद में नहीं पड़ना चाहता। श्रीलंका क्रिकेट के सचिव बंदुला डिसानायके ने कहा कि भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश, तीनों ही श्रीलंका के मित्र देश हैं। ऐसे में श्रीलंका किसी एक देश का पक्ष नहीं लेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि सह-मेजबान होने के बावजूद श्रीलंका इस पूरे मामले में निष्पक्ष रहेगा। उनका साफ संदेश था कि श्रीलंका का मकसद क्रिकेट को राजनीति से दूर रखना है और सभी टीमों के साथ बराबरी का व्यवहार करना है।

टूर्नामेंट के सफल आयोजन पर जोर

श्रीलंका के खेल मंत्रालय ने भी साफ कर दिया है कि उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता टी20 विश्व कप 2026 का सफल और सुरक्षित आयोजन है। खासतौर पर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबलों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
मौजूदा हालात को देखते हुए यह तय किया गया है कि पाकिस्तान अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगा। इसमें भारत के खिलाफ होने वाला हाई-वोल्टेज मैच भी शामिल है। श्रीलंका सरकार और क्रिकेट बोर्ड दोनों मिलकर यह सुनिश्चित करने में लगे हैं कि टूर्नामेंट के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न हो।

विवाद की शुरुआत कहां से हुई?

इस विवाद की जड़ बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की आपत्ति से जुड़ी है। बांग्लादेश ने भारत में खेले जाने वाले अपने मैचों को लेकर सुरक्षा कारणों का हवाला दिया था। शुरुआती शेड्यूल के मुताबिक, बांग्लादेश को कोलकाता और मुंबई में मैच खेलने थे।
बांग्लादेश बोर्ड ने आईसीसी से मांग की थी कि उसके सभी मुकाबले श्रीलंका में कराए जाएं। आईसीसी ने इस मांग पर विचार तो किया, लेकिन अंत में इसे खारिज कर दिया। इसके बाद आईसीसी ने बांग्लादेश को 24 घंटे का समय दिया कि वह टूर्नामेंट में खेलने को लेकर अंतिम फैसला बताए।

आईसीसी का सख्त फैसला

निर्धारित समय तक बांग्लादेश की ओर से कोई स्पष्ट जवाब नहीं आया। इसके बाद आईसीसी ने बड़ा और सख्त कदम उठाते हुए बांग्लादेश को टी20 विश्व कप 2026 से बाहर कर दिया। उसकी जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल किया गया।
पाकिस्तान की नाराजगीबांग्लादेश के बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की। पाकिस्तान ने खुले तौर पर बांग्लादेश का समर्थन किया और यहां तक संकेत दिए कि वह भी विश्व कप का बहिष्कार कर सकता है या भारत के खिलाफ मैच नहीं खेलेगा। इसी वजह से यह मामला और ज्यादा गरमा गया।

कब शुरू होगा टूर्नामेंट?

टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा। अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि पाकिस्तान आगे क्या फैसला लेता है और क्या यह विवाद यहीं थमेगा या और बढ़ेगा।

Exit mobile version