IND vs AFG: कल होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा दूसरा टी-20 मुकाबला, सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

HOLKAR PHOTO

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम अफगानिस्तान के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है. सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा चुका है, जिसको टीम इंडिया ने जीत लिया है. अब टी-20 श्रृखंला का दूसरा मुकाबला 14 जनवरी यानी कल खेला जाएगा. टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होगा. भारतीय क्रिकेट टीम दूसरे टी-20 क जीतकर सीरीज को अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी.

यह भी पढ़ें- आज संपन्न हुई INDIA की वचुर्अली बैठक, नीतीश को संयोजक तो मल्लिकार्जुन को अध्यक्ष का ऑफर

वर्ल्ड कप से पहले अंतिम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप होने में अब सिर्फ कुछ ही महीनों का समय बचा है. वहीं टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप से पहले अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय 20-20 सीरीज खेल रही है. ऐसे में भारत के पास वर्ल्ड कप से पहले अपनी तैयारी को पुख्ता करने का ये आखिरी मौका है. वहीं इसके बाद दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की शुरुआत हो जाएगी.

टी-20 सीरीज में 1-0 से आगे है टीम इंडिया

अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया का नेतृत्व रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा कर रहे हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम श्रृखंला का पहला मुकाबला जीत ली है, जबकि 14 जनवरी यानी कल दूसरा 20-20 मुकाबला खेला जाएगा. रोहित सेना इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेगी.

रोहित शर्मा की कप्तानी में खेला जाएगा वर्ल्ड कप

गौरतलब है कि 2024 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को जगह मिल सकती है. दरअसल कप्तान रोहित के नेतृत्व में टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप में बहुत ही बढ़िया प्रदर्शन किया था. ऐसे में टीम मैनेजमेंट इन्हीं के नेतृत्व में 2024 में 20-20 वर्ल्ड में टीम इंडिया को उतारना चाहेगी. रोहित शर्मा के अलावा टी-20 वर्ल्ड कप में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी खेलते हुए दिख सकते हैं.

यह भी देखें- Ayodhya Ram Mandir News : NEWS1इंडिया पर अयोध्या से महाकवरेज | Up CM Yogi | PM Modi | Ram Mandir

Exit mobile version