UP T20 League: नोएडा सुपर किंग्स की धमाकेदार जीत, गोरखपुर लायंस को 26 रनों से हराया, तीन बल्लेबाजों ने जड़े अर्धशतक

इकाना स्टेडियम में खेले गए यूपी टी-20 लीग के मुकाबले में नोएडा सुपर किंग्स ने गोरखपुर लायंस को 26 रनों से हराया। तीन बल्लेबाजों के अर्धशतक और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम ने शानदार जीत दर्ज की।

UP T20 League

UP T20 League: इकाना स्टेडियम में खेले गए यूपी टी-20 लीग के रोमांचक मुकाबले में नोएडा सुपर किंग्स ने गोरखपुर लायंस को 26 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। बुधवार रात हुए इस UP T20 League मैच में नोएडा के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 248 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े और केवल दो ही विकेट गंवाए। जवाब में गोरखपुर लायंस की टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 222 रन ही बना सकी। भले ही प्रिंस यादव और हरप्रीत सिंह की साझेदारी ने उम्मीदें जगाईं, लेकिन अंत में गोरखपुर की टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा।

नोएडा सुपर किंग्स का धमाकेदार प्रदर्शन

पहले बल्लेबाजी करते हुए नोएडा सुपर किंग्स ने गोरखपुर लायंस के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। टीम के सलामी बल्लेबाज शिवम चौधरी और अनिवेश चौधरी ने पारी की ठोस नींव रखी। शिवम ने 35 गेंदों में 46 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे, जबकि अनिवेश ने 40 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली, जिसमें चार छक्के और पांच चौके लगाए। इसके बाद रवि सिंह ने मैदान पर तूफान मचाते हुए मात्र 24 गेंदों में 68 रन ठोक डाले। उनकी पारी में सात छक्के और तीन चौके शामिल रहे। अंत में प्रशांत वीर ने भी शानदार अर्धशतक जड़ते हुए 21 गेंदों में 58 रन बनाए। नोएडा ने 20 ओवर में 248 रन बनाकर गोरखपुर के सामने 249 रन का विशाल लक्ष्य रखा।

गोरखपुर लायंस की संघर्षपूर्ण पारी

UP T20 League लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोरखपुर लायंस की शुरुआत बेहद खराब रही। आराध्य बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसके बाद भास्कर भारद्वाज और कप्तान अक्षदीप नाथ ने पारी संभालने की कोशिश की। भारद्वाज ने 30 गेंदों पर 40 रन बनाए, जबकि कप्तान अक्षदीप नाथ ने 34 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से अर्धशतक जड़ते हुए 52 रन बनाए। 12वें ओवर तक गोरखपुर के तीन विकेट 102 रन पर गिर चुके थे। इसके बाद प्रिंस यादव और हरप्रीत सिंह ने छठे विकेट के लिए ताबड़तोड़ 40 रनों की साझेदारी कर टीम को मैच में बनाए रखा। लेकिन 17वें ओवर में हरप्रीत के आउट होते ही गोरखपुर की उम्मीदें कमजोर पड़ गईं।

नोएडा की जीत, गोरखपुर की हार

गोरखपुर लायंस की ओर से प्रिंस यादव ने 30 रनों की उपयोगी पारी खेली और टीम को 200 रन तक पहुंचाया, लेकिन 18वें ओवर में उनके आउट होने के बाद टीम की हार तय हो गई। गोरखपुर 20 ओवर में आठ विकेट पर 222 रन ही बना सकी। नोएडा सुपर किंग्स की ओर से करण शर्मा, अजय कुमार और रवि सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी की। इस जीत के साथ नोएडा सुपर किंग्स ने टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। बल्लेबाजी में तीन अर्धशतक और ताबड़तोड़ छक्कों की बदौलत टीम ने इस मुकाबले में अपनी धमाकेदार जीत सुनिश्चित की।

Mobile Number Privacy Rules: मॉल और रिटेल स्टोर पर नम्बर देना अब जरूरी नहीं सरकार ने प्राइवेसी को लेकर बनाए कौन से नए नियम

Exit mobile version