विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के प्लेट ग्रुप के पहले ही मैच में बिहार के 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया। अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रांची के जेएससीए ओवल ग्राउंड पर खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 84 गेंदों में नाबाद 190 रन (16 चौके, 15 छक्के) की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें लिस्ट ए क्रिकेट का सबसे तेज 150 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड शामिल है।
धमाकेदार शुरुआत: 36 गेंदों में शतक
सूर्यवंशी ने मैच की शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने सिर्फ 36 गेंदों में शतक पूरा किया, जो भारतीय लिस्ट ए क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक है। यह उपलब्धि केवल पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह के 35 गेंदों के रिकॉर्ड से एक गेंद पीछे है। सूर्यवंशी का यह सीनियर लेवल लिस्ट ए का पहला शतक था, जो उनके सातवें मैच में आया। उनकी स्ट्राइक रेट 226.19 रही।
एबी डीविलियर्स का रिकॉर्ड ध्वस्त: 10 गेंदों का अंतर
सूर्यवंशी ने अपनी पारी के दौरान दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डीविलियर्स का 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। डीविलियर्स ने 2015 विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 64 गेंदों में 150 रन बनाए थे, लेकिन सूर्यवंशी ने सिर्फ 54 गेंदों में यह आंकड़ा पार किया। यह उपलब्धि लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज 150 का नया विश्व रिकॉर्ड है।
रिकॉर्डों की बौछार: अन्य उपलब्धियां
सूर्यवंशी ने 15 छक्के लगाकर लिस्ट ए में भारतीय बल्लेबाजों का रिकॉर्ड भी तोड़ा। उनकी 190 रनों की पारी विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार का सर्वाधिक स्कोर है। वे 14 साल और 272 दिन की उम्र में लिस्ट ए शतक बनाने वाले सबसे युवा भारतीय बन गए। डबल सेंचुरी से चूक गए, लेकिन चाड बोउज के 103 गेंदों वाले रिकॉर्ड के करीब पहुंचे।
प्रतिक्रियाएं और भविष्य
क्रिकेट जगत में उनकी पारी की तारीफ हो रही है। पूर्व खिलाड़ी और विशेषज्ञों ने उन्हें ‘भविष्य का सितारा’ कहा। बिहार ने इस मैच में विशाल स्कोर खड़ा किया। सूर्यवंशी का यह प्रदर्शन IPL और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयन का दावा मजबूत करता है।
