Rishabh Pant : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 16वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 12 रनों से शिकस्त दी। इस मुकाबले में LSG के युवा स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में महज 21 रन देकर एक विकेट लिया और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी बने। हालांकि जीत के इस जश्न के बाद दिग्वेश को बड़ा झटका भी लगा।
मैच के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उन्हें आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी ठहराते हुए उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। साथ ही, उनके खाते में दो डिमेरिट अंक भी जोड़ दिए गए हैं। यह मौजूदा सीजन में अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल-1 का उनका दूसरा उल्लंघन था।
दिग्वेश को क्यों भरना पड़ा जुर्माना ?
दरअसल, दिग्वेश ने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज नमन धीर को आउट करने के बाद ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ किया, जिसमें उन्होंने ऐसे इशारे किए जैसे वह किसी डायरी में कुछ नोट कर रहे हों। इससे पहले भी पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने प्रियांश आर्य के विकेट के बाद ऐसा ही जश्न मनाया था, जिसके चलते उन्हें 25 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट अंक झेलना पड़ा था। अब उनके खाते में कुल तीन डिमेरिट अंक हो चुके हैं।
आईपीएल नियमों के मुताबिक, यदि किसी खिलाड़ी के खाते में चार डिमेरिट अंक जुड़ जाते हैं, तो उसे एक मैच के लिए निलंबित कर दिया जाता है। ऐसे में दिग्वेश को आने वाले मैचों में अपने जश्न के तरीके पर खास ध्यान देना होगा, वरना एक मैच का बैन झेलना पड़ सकता है।
उधर, टीम के कप्तान ऋषभ पंत पर भी गाज गिरी है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में स्लो-ओवर रेट के कारण उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह इस सीजन में पंत का पहला उल्लंघन है। IPL के नियमों के अ
कप्तान ऋषभ पंत पर क्यों गिरी गाज ?
नुसार, किसी कप्तान का पहला अपराध होने पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है, दूसरा होने पर 24 लाख रुपये और तीसरी बार नियम तोड़ने पर एक मैच का बैन लगाया जाता है।
पंत का खराब फॉर्म भी टीम के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। मुंबई के खिलाफ मैच में वह सिर्फ 2 रन बनाकर हार्दिक पंड्या का शिकार बने। अब तक इस सीजन में उन्होंने चार मुकाबलों में कुल मिलाकर सिर्फ 19 रन ही बनाए हैं। वह मौजूदा सीजन में स्लो-ओवर रेट के लिए जुर्माना झेलने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं। इससे पहले हार्दिक पंड्या (MI) और रियान पराग (RR) पर भी यह जुर्माना लग चुका है।
यह भी पढ़ें : TCS मैनेजर मानव शर्मा सुसाइड केस में पत्नी और ससुर 40 दिन बाद…
गौरतलब है कि दिग्वेश का ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केसरिक विलियम्स की याद दिलाता है, जिन्होंने इस अंदाज़ को पहले लोकप्रिय किया था। 2019 की भारत-वेस्टइंडीज सीरीज में विराट कोहली और विलियम्स के बीच इसी सेलिब्रेशन को लेकर गर्मा-गर्मी भी देखने को मिली थी।
लखनऊ ने उन्हें किस कीमत पर खरीदा था ?
दिग्वेश सिंह राठी की गेंदबाज़ी शैली भी काफ़ी अनोखी है। वह गेंदबाज़ी करते समय गेंद को अपनी पीठ के पीछे छिपाकर सुनील नरेन की तरह चकमा देने वाले अंदाज़ में गेंद डालते हैं। उन्होंने 2024 की दिल्ली प्रीमियर लीग में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था और 10 मैचों में 14 विकेट लेकर सबसे ज़्यादा विकेट लेने वालों की सूची में चौथे स्थान पर रहे थे। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या दिग्वेश अपने उत्साह को नियंत्रण में रखते हुए टीम के लिए लगातार बेहतर प्रदर्शन जारी रख पाते हैं, और क्या ऋषभ पंत अपने खराब फॉर्म से उबरकर कप्तानी के साथ-साथ बल्ले से भी दम दिखा पाते हैं।