ENG vs NZ: इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले से World Cup 2023 का आगाज, इस Playing-11 के साथ उतरी दोनों टीमें

World Cup 2023

अहमदाबाद। इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले से वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज हो गया है. दोनों ने अपनी जबरदस्त प्लेइंग-11 को मैदान पर उतारा है. डिफेंडिग चैंपियन इंग्लैंड की कप्तानी जोस बटलर के हाथो में है, तो वहीं पिछले वर्ल्ड कप की उपविजेता न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी टॉम लैथम के कंधों पर है.

World Cup 2023 :- टॉस हारकर इंग्लैंड की बल्लेबाजी

बता दें कि इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का पहला मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. किवी टीम के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और इंग्लैंड को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. अंग्रेज की तरफ से पारी की शुरुआत जॉनी बेयस्टो और डेविड मलाल करने उतरे थे.

शुरुआती 10 ओवर का हाल

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड के बीच शुरुआती 10 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. इसमें इंग्लैंड का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 51 रन है. टीम की तरफ से ब्रैस्टो 29 बॉल पर 31 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ डेविड मलान मात्र 14 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए जो रूट आए हैं. मलान की सफलता मैट हेनरी को मिली है.

ये भी पढ़ें- World Cup: 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप की शुरुआत, जानिए टूर्नामेंट का पूरा पैटर्न

इंग्लैडं की प्लेइंग-11

World Cup 2023 :- जॉनी बेयस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, सैम कुर्रन, आदिल रशीद और मार्क वुड.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग- 11

World Cup 2023 :- डेविड कॉनवे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डैरी मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जैम्स निशम, मिचेल सेंटनर, मैच हेनरी और ट्रेंट बोल्ट.

Exit mobile version