Crime News : चाचा ने अपने ही मासूम भतीजे और भतीजी का किया कत्ल और फिर खुद ट्रेन के आगे लगा दी छलांग  

राजस्थान के जयपुर से एक काफी हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जिसमें एक चाचा ने अपने ही मासूम भतीजे और भतीजी का कत्ल कर दिया।

video reel, Jaipur, nephew, uncle killed his nephew, Devar bhabhi, bhabhi murder

Crime News : उस वक्त राजस्थान से आई एक खबर ने सभी को हैरान करके रख दिया है। इस मामले में एक चाचा ने पहले अपने मासूम भतीजे और भतीजी को मार डाला फिर इसके बाद उसने चलती ट्रेन के आगे छलांग लगाकर खुद को भी मार डाला। आपको बता दें कि उस आदमी ने इंस्टाग्राम पर RDX रघुवीर नाम से आईडी बना रखी थी।

जिस पर वो अपने छोटे और प्यारे से भतीजे और भतीजी के साथ रील वीडियो बनाकर डाला करता था। हत्या को अंजाम देने से पहले उसने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उसने कहा कि ‘गुड बाय, आज की रात आखिरी है…’ उसके बाद, उसने चाकू से पहले अपने मासूम भतीजे का पेट काटा और फिर भतीजी का गला रेत दिया। सिर्फ यही नहीं इससे पहले, आरोपी ने अपनी भाभी को भी लहूलुहान कर दिया और बच्चों की लाश के पास बैठकर नौटंकी भी करता रहा।

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी के शपथ ग्रहण से पहले बीजेपी की अहम बैठक, आज शाम तक सभी नेताओं को दिल्ली पहुंचने का आदेश  

दरअसल, ये घटना झोटवाड़ा थाना इलाके के नंदगांव में हुई। बीती रात 9 बजे लक्ष्मीनगर की गलिया में एक भयंकर वारदात की गूंज सुनाई दी। यहां रघुवीर नामक व्यक्ति तैश में आकर अपनी ही भाभी शकुंतला, 12 वर्षीय भतीजी दिव्यांशी, और 9 महीने के भतीजे सूर्य प्रकाश को चाकू से घायल कर दिया। लहूलुहान हालत में तीनों को जमीन पर गिरा देखकर आरोपी मौके से बाइक लेकर फरार हो गया। मां और दो बच्चों को चाकू से घायल होते हुए पाकर जाने पर कॉलोनी में सनसनी फैल गई।

दरअसल, जयपुर वेस्ट डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि आरोपी रघुवीर और उसके भाई लक्ष्मण के बीच प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा था। इस कारण पहले भी झगड़ा हो चुका था और बुधवार को जब लक्ष्मण नौकरी पर गया तो पीछे से देवर-भाभी में झगड़ा हो गया। झगड़ा बढ़ने पर रघुवीर ने चाकू निकाल भाभी पर ताबड़तोड़ वार करने लगा। वहीं, पास ही पलंग पर सो रहे भतीजे सूर्य प्रताप का चाकू से पेट काट दिया। इसी दौरान चीखते हुए भतीजी दिव्यांशी आई तो उसका भी गला चाकू से रेत दिया।

Exit mobile version