नई दिल्ली: गुवाहाटी (Guwahati) के पान बाजार थाना क्षेत्र में स्पेशल टास्क फोर्स STF असम की टीम ने अभियान चलाकर ड्रग्स समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
इस गिरफ्तारी के बाद STF ने बताया कि मंगलवार को पानबाजार (Guwahati) थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी बैरक के सामने दो नंबर रेल गेट इलाके में चलाए गए अभियान के दौरान ड्रग्स समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार की पहचान आकाश मोनी दास (24,गुवाहाटी) के रूप में की गई है।
ये भी पढ़ें :- फाइनल में प्रवेश के बाद अब 8 अगस्त को पाकिस्तान के अरशद नदीम से भिडेंगे Neeraj Chopra
गिरफ्तार आरोपित के पास से 30 प्लास्टिक की छोटी-छोटी शीशी में भरकर रख गए 41 ग्राम हेरोइन, एक मोबाइल फोन के अलावा नगद 670 रुपए जब्त किये हैं। गिरफ्तार आरोपित को STF ने स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है। स्थानीय पुलिस ने इस मामले में एक प्राथमिक दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।